पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब


पुलिस ने पकड़ी 40 लाख की अवैध शराब 

गुजरात ले जा रहे थे अवैध शराब, तस्कर पुलिस के गिरफ्त में 

 
truck

उदयपुर ज़िले की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 40 लाख की अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त किया हैं। इसके साथ आरोपी चालक और परिचालक को भी गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार उदयपुर से अवैध शराब को गुजरात परिवहन कर ले जाया जा रहा था। मूखबिर से मिली सूचना खेरवाडा पुलिस ने एनएच-48 पर नाकाबंदी की। उदयपुर की ओर से आ रहे एक आयशर ट्रक को रोककर जांच की गई। इस दौरान पुलिस को इसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की 350 अवैध शराब के कार्टन मिले। जिसकी कुल कीमत 40 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी ट्रक चालक विकास पुत्र सत्यवीर सिंह जाट और खलासी दीपक पुत्र जगदीश जाट निवासी भिवानी, हरियाणा को गिरफ्तार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub