लसाडिया तहसील के ग्राम पंचायत टाटा किया में माँ बेटे की हत्या


लसाडिया तहसील के ग्राम पंचायत टाटा किया में माँ बेटे की हत्या

अभियुक्त को दस्तयाब कर पूछताछ जारी है

 
LASADIYA MURDER CASE

उदयपुर 25 अगस्त 2022। जिले के लसाडिया तहसील की ग्राम पंचायत टाटा किया में कुल्हाड़ी मारकर माँ बेटे की हत्या कर दी गई। मृतक माँ बेटे की पहचान 80 वर्षीया केसरी पत्नी नवला मीणा और उसके पुत्र 56 वर्षोंय लोगर पुत्री नवला मीणा के रूप में की गई।  

एस एच ओ विजेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचा जहां पर मृतक का केसरी पत्नी नवला मीणा उम्र 80 वर्ष उसका पुत्र लोगर पिता नवला उम्र 56 वर्ष की नृशंस तरीके से कुल्हाड़ी से वार कर अभियुक्त मेघराज पिता तलैया मीणा निवासी टाटा किया ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दोनों की हत्या कर दी। 

मौके पर एडिशनल एसपी मुकेश सांखला व डीएसपी सुधा पालावत वृत्त सलूंबर मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर FSL टीम ने भी पहुँच कर निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। 

पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सीएससी लसाडिया पहुँचाया। मृतक के परिजन से प्रथम सूचना रिपोर्ट प्राप्त की एवं मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद  शवों को परिजनों के सुपुर्द किया। 

अभियुक्त को दस्तयाब कर पूछताछ जारी है। मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।  धारा 302 आईपीसी में अभी अनुसंधान जारी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal