उदयपुर 28 जून 2022 । शहर के मालदास स्ट्रीट में आज दोपहर एक टेलर कीहमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीँ मृतक का एक साथी भी घायल हो गया। हत्या के आसपास के क्षेत्रो में व्यापारियों ने दुकाने बंद कर दी।
मृतक की पहचान 47 वर्षीय कन्हैया लाल तेली निवासी धानमंडी के रूप में की गई है। जबकि उसका एक साथी ईश्वर लाल घायल हो गया है। हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर धानमंडी, घंटाघर और सूरजपोल थाना पुलिस पहुँच गई है। पुलिस के मुताबिक हत्या जानबूझ के की गई है और पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर दी है। सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और मेसेजेस पर ध्यान देने की और शहर में शांति पूर्ण महोल बनाने की पुलिस और प्रशासन ने अपील की है। Update: पुलिस सरगर्मी ने दोनों हमलावरो को राजसमंद के भीम इलाके से पकड़ लिया है।
वहीं, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैन्डल पर लोगों से शानित बनाए रखने की अपील की है।
उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 28, 2022
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal