दिन दहाड़े मालदास स्ट्रीट में हत्या, आक्रोशित व्यापारियों ने की दुकाने बंद


दिन दहाड़े मालदास स्ट्रीट में हत्या, आक्रोशित व्यापारियों ने की दुकाने बंद

Update: हमलावरों को राजसमंद से पकड़ लिया गया।
 
murder at maldas street

उदयपुर 28 जून 2022 । शहर के मालदास स्ट्रीट में आज दोपहर एक टेलर कीहमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।  वहीँ मृतक का एक साथी भी घायल हो गया। हत्या के आसपास के क्षेत्रो में व्यापारियों ने दुकाने बंद कर दी। 

मृतक की पहचान 47 वर्षीय कन्हैया लाल तेली निवासी धानमंडी के रूप में की गई है।  जबकि उसका एक साथी ईश्वर लाल घायल हो गया है।  हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर धानमंडी, घंटाघर और सूरजपोल थाना पुलिस पहुँच गई है।  पुलिस के मुताबिक हत्या जानबूझ के की गई है और पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर दी है।  सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो और मेसेजेस पर ध्यान देने की और शहर में शांति पूर्ण महोल बनाने की पुलिस और प्रशासन ने अपील की है। Update: पुलिस सरगर्मी ने दोनों हमलावरो को राजसमंद के भीम इलाके से पकड़ लिया है।

वहीं, राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत ने अपने ट्विटर हैन्डल पर लोगों से शानित बनाए रखने की अपील की है।


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal