2 लाख की रिश्वत लेते पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता गिरफ्तार


2 लाख की रिश्वत लेते पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता गिरफ्तार 

सडक़ निर्माण के 98 लाख के बिल भुगतान की एवज में ली रिश्वत

 
acb

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा की टीम ने भीम में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केसराम मीणा को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सडक़ निर्माण के 98 लाख रुपए के बिल भुगतान की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। एसीबी टीम ने सत्यापन के बाद आरोपी केसराम को उसके आवास से ही रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। 

एसीबी सूत्रों के अनुसार कलालिया, भीम निवासी ठाकुरसिंह पुत्र तेजसिंह रावत द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीन डीएमएफटी योजना के फेज द्वितीय के तहत 4 डामरीकृत सडक़ का टेंडर मिला। संवेदक ठाकुरसिंह द्वारा देवगढ़- आमेट रोड से सोलंकियो का गुड़ा, माद से मुंडकेशिया, देवरिया से माताजी का गांव तथा सासरिया से दौलाजी का खेड़ा तक सडक़ वर्ष 2018 में ही बना दी गई। इस पर 1 करोड़ 16 लाख रुपए का बिल साढ़े तीन साल पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया। इसमें से 12 लाख रुपए का भुगतान पहले ही हो गया और गारंटी राशि के अलावा 98 लाख रुपए भुगतान लंबित था। 

लंबित 98 लाख रुपए भुगतान की एवज में अधिशासी अभियंता केसराम मीणा ने 10 जून 2022 को संवेदक ठाकुरसिंह से 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी और आश्वस्त किया कि मैं भुगतान के लिए बिल ट्रेजरी भिजवा रहा हूं। पांच- छह दिन में पैसा आ जाना चाहिए। इस पर ठाकुरसिंह ने 14 जून को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में शिकायत की, जिस पर एसीबी द्वारा 17 व 18 जून को रिश्वत मांगने के सत्यापन के दौरान 1 लाख रुपए दिए गए, जबकि 4 लाख रुपए 21 जून को देने के लिए आरोपी अधिशासी अभियंता ने संवेदक को आवास पर बुलाया। इस पर पीडि़त संवेदक उसके आवास पर पहुंचा और 2 लाख रुपए दे दिए। इस पर अधिशासी अभियंता दो लाख रुपए लेकर आवास पर बैड की रेक में रखवा दी। 

इस पर इशारा पाते ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा के डीएसपी शिवप्रकाश, हैड कांस्टेबल प्रहलाद कुमार, पे्रमराज, शिवराजसिंह, रामेश्वरलाल, विनोद कुमार, हेमेंद्रसिंह घेराबंदी करते हुए पहुंच गए। इसकी भनक पर अधिशासी अभियंता ने रिश्वत के दो लाख रुपए लेकर साथी गोपालसिंह रावत ठेकेदार की पेंट में रखवा दी। इस पर एसीबी टीम ने पहुंचकर अधिशासी अभियंता के साथी गोपालसिंह से रिश्वत के 2 लाख रुपए बरामद कर लिए। साथ ही अधिशासी अभियंता केसराम मीणा व उसके साथ ठेकेदार हिंदोला, भीम निवासी गोपालसिंह रावत को भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

आवास की तलाशी जारी 

एसीबी टीम द्वारा सार्वजनिक निर्माण विभाग भीम के अधिशासी अभियंता केसराम मीणा व उसके साथ गोपाल सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। फिर उनके आवास की तलाशी ली जा रही है। अधिशासी अभियंता मूलत: जीवली, बजीरपुर, सवाईमाधोपुर हाल बी 17 जेपी कॉलोनी, टोंक फाटक जयपुर के निवासी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal