उदयपुर 24 दिसंबर 2022 । उदयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेकेंड ग्रेड भर्ती परीक्षा के पेपर आउट मामले में खुलासा करते हुए मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई निवासी सांचौर जिला जालौर समेत कुल 49 आरोपियों को को पकड़ा है। जिनमे सात लड़कियां भी शामिल हैं। उदयपुर एसपी के निर्देश पर गोगुंदा-पिंड़वाडा हाइवे पर बेकरिया थाने के बाहर अलसुबह बस को पकड़ा। नाकाबंदी कर पुलिस ने बस में चेकिंग की तो उसमें बैठे कई युवाओं के पास पेपर का कंटेंट मिला।
दरअसल कल शाम को पुलिस को गड़बड़ी की सूचना मिलने पर डीएसटी और एसओजी ने जाल बिछाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया था। आरोपी एक बस में बैठकर पेपर साल्व्ड कर रहे थे आरोपी अल सुबह सुखेर से बस में सवार होकर गोगुन्दा पिंडवाड़ा हाइवे पर बेकरिया क्षेत्र जैसे ही पहुंचे उदयपुर जिला पुलिस की डीएसटी, एसओजी और पांच थानों की टीम ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम देते हुए बस से 7 छात्राओं समेत 49 लोगो को पकड़ा इनमे से कुछ एमबीबीएस के छात्र भी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जालोर ज़िले के पीलिया नामक गाँव में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई ने बस ने बैठे अभ्यर्थियों से 10-10 लाख में पेपर का सौदा किया था। बस में बैठे अधिकतर आरोपी जालौर और सिरोही समेत अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीँ बस के ड्राइवर को भी डिटेन किया गया है जिनसे पूछताछ जारी है। जबकि मास्टरमाइंड समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ में बड़े खुलासे संभव है।
एसपी विकास शर्मा ने बताया की इस संयुक्त कार्यवाही में एएसपी मंजीत सिंह, प्रोबेश्नरी आईपीएस अभिषेक कुमार शिवहरे, डीएसटी, एसओजी और पांच थानों के एसएचओ शामिल रहे।
उल्लेखनीय है की पेपर लीक के मामले में 3 साल में यह 9वी कार्यवाही हो चुकी है जिनमे 85 से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। अधिकतर आरोपी जालोर ज़िले के निवासी है।
आज भी एक डमी अभ्यर्थी गिरफ्तार
आरपीएससी सेकंड ग्रैड शिक्षक की दूसरी पारी में परीक्षा दे रहे एक डमी अभ्यर्थी को हाथीपोल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम कुलदीप बिश्नोई बताया जा रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal