28 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार


28 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार 

पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध होने के शक के चलते साले के साथ मिलकर की थी हत्या

 
police

28 साल से फरार हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में जावरमाइंस थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। 

जानकारी के अनुसार आरोपी रणविजय निवासी बाबर माल जावर माइंस में मुंशी का काम करता था, दरअसल रिश्ते में उसका भतीजा लगने वाला समीर उसे इसके पैतृक गांव सरजगडा बिहार से 1994 में नौकरी दिलाने के नाम पर जावर माइंस लेकर आया था, समीर की मां और बहन उदयपुर में किराए के घर में रहते थे तो वहीं समीर बाबर माल जावर माइंस में रहकर मजदूरी करता था, नौकरी मिलने के बाद आरोपी रणविजय भी समीर के पास वाले कमरे में अपनी पत्नी मंजुला को ले कर रहने लगा।

समीर कुछ समय वहां काम करने के बाद वाहन से मकराना चला गया, लेकिन कभी कभी अपने परिवार से मिलने उदयपुर आया करता था, इस बीच जाने के दौरान उसका आरोपी रणविजय को पत्नी मंजुला जो रिश्ते में उसको काकी भी लगती थी से सम्बन्ध हों गया और एक दिन रणविजय ने दोनों को अपने किराए के कमरे पर साथ में संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया, गुस्से में आकर रणविजय ने समीर को मारने के लिए अपने साले के साथ मिलकर प्लान बनाया और उसे शराब - मीट की पार्टी करने के नाम पर कमरे पर बुलाया,तीनों ने मिलकर पार्टी की और करीब 10 बजे तीनों सो गए, रात को 2 बजे आरोपी रणविजय और उसका साला विपिन उठे उसके सर पर शराब की बोतल फोड़ी और खदान में काम आने वाले बारूद से कमरे में आग लगाकर फरार हों गए। खदान के मालिक शब्बीर हुसैन निवासी लोहा बाजार की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की और पिछले 28 सालों से दोनों फरार चल रहें थे।

पुलिस के अनुसार 2017 में रणविजय के साले विपिन की बीमारी से मौत हों गई तो वहीं मुख्य आरोपी रणविजय के बारे में कोई सुराग नही मिला। पुलिस पूर्व में भी कई बार दिल्ली,बिहार एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में उन्हें ढूंढ़ने के लिए दबिश दें चुकी थी इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पिछले 28 सालों से फरार चल रहें आरोपी रणविजय नोएडा में अपना नाम बदलकर राना पवन सिंह के नाम से शिल्ड सेक्युरिटी नामक कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था जिसे जावर माइंस थाने की टीम ने गिरफ्तार किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal