RTU के कुलपति 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

RTU के कुलपति 5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार 

कुलपति डॉ रामअवतार गुप्ता ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की सीट बढ़ाने का लालच देकर 10 लाख की मांग की थी
 
VC Ram Avtar Gupta

राजस्थान तकनीकी यूनिवर्सिटी (RTU) कोटा के कुलपति डॉ रामअवतार गुप्ता को एसीबी ने एमएनआईटी जयपुर के सरकारी गेस्ट हाउस में 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसीबी के एडिशनल एसपी नरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की फरियादी की शिकायत के सत्यापन के बाद जैसे ही फरियादी 5 लाख रूपये लेकर कैंपस पहुंचा एसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया 

कुलपति ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् की योग्यता व् इंजीनियरिंग सीट बढ़ाने जैसे काम बिना रुकावट करने का लालच देते हुए 10 लाख रूपये की रिश्वत की मांग की थी।  

दरअसल कुलपति  डॉ रामअवतार गुप्ता 5 दिन पहले कोटा से जयपुर आकर इंजीनियरिंग कॉलेज के लोगो से मिल रहे थे। जहाँ फरियादी को एमएनआईटी कैंपस में बुलाकर उनसे 10 लाख रूपये की मांग की।  फरियादी ने रकम जुटाने के लिए समय माँगा तो उन्होंने पहली किश्त के 5 लाख रूपये गुरुवार को तथा शेष रकम 20 से 25 मई के बीच देने को कहा।  जैसे ही पहली किश्त लेकर फरियादी पहुंचा एसीबी ने कुलपति को धर लिया।  

जयपुर में कैश और चल अचल सम्पति मिली  

जयपुर गेस्ट हाउस में तलाशी लेने पर एसीबी को 21.90 लाख नकद, कोटा 3.74 लाख नकद, 458 ग्राम सोना, 6.5 किलो चांदी मिली है, इसके अतिरिक्त कुलपति और उसके परिजनों के 25 बैंक खातों में 79 लाख रूपये बताये जा रहे है। जयपुर में एक घर व् एक फ्लैट खुद के नाम पर तथा पत्नी व साली के नाम पर जयपुर में 11 प्लॉट है।  वहीँ एसीबी के कुलपति का एचडीएफसी बैंक में लॉकर को भी ज़ब्त किया गया है।  

बता दे की कुलपति आरपीएससी, यूपीएससी की चयन समिति में एक्सपर्ट सदस्य भी रह चुके है। उन्हें 36 वर्ष का शैक्षणिक तथा 25 वर्ष का प्रशासनिक अनुभव है। गुप्ता बीटीयू कोटा यूनिवर्सिटी में कार्यवाहक वीसी भी रह चुके है।  जबकि उनका बेटा सिद्धार्थ कोटा में पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालक है।  लेकिन पद प्रतिष्ठा सब कुछ कुलपति ने अपने लालच के फेर में खो दिया। आरटीयू कोटा में कुलपति के पद पर 3 साल पहले नियुक्त हुए थे हालाँकि उनके चयन पर भी सवाल उठा था।  
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal