सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा मामला- सभी आरोपियों को किया मजिस्ट्रेट के सामने पेश

सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा मामला- सभी आरोपियों को किया मजिस्ट्रेट के सामने पेश

लड़कियों को 2 दिन, लड़कों और अन्य शामिल लोगों को 4 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा

 
as

उदयपुर में 2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा के जनरल नॉलेज (जीके) के पेपर के लीक होने के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा रविवार अलसुबह मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया यहां से आरोपियों में शामिल लड़कियों को 2 दिन वही सभी लड़कों और अन्य शामिल लोगों को 4 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब इन सभी गिरफ्तार आरोपियों से इस पूरे रैकेट और इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में रिमांड अवधि के दौरान गहनता से पूछताछ करने दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

गौरतलब है कि शनिवार अलसुबह उदयपुर पुलिस की एसओजी, डीएसटी और 5 थानों की संयुक्त टीम द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बेकरिया इलाके से बस में बैठकर शनिवार को होने वाले जनरल नॉलेज के पेपर को कॉल करते हुए 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिसमें 7 लड़कियां, 30 छात्र गिरोह का मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई ऑटो चालक और अन्य लोग शामिल थे। पुलिस ने इनके कब्जे से शनिवार को सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती के जनरल नॉलेज के पेपर को जब्त किया था और अन्य प्रिंटिंग इक्विपमेंट्स भी बरामद किए थे। पुलिस को शुक्रवार शाम से ही इस घटना के होने की जानकारी थी जिसके चलते पुलिस की विभिन्न टीमें अलग-अलग इलाकों में संदिग्ध गाड़ियों को ढूंढ रही थी। वहीं दूसरी ओर घटना के होने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पेपर को निरस्त कर दिया गया। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया था कि गिरफ्तार किए गए आरोपी छात्र पेपर सोल कराने के नाम पर हर एक से 10 लाख रुपए लेने वाले थे और कुछ लोगों से तो पैसा एडवांस में ले भी चुके थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal