मोटरसाइकिल चोरी की अजीबोगरीब घटना


मोटरसाइकिल चोरी की अजीबोगरीब घटना

चुराने वाले ने चोरी की मोटरसाइकिल वापस लौटाई  

 
bike theft

उदयपुर में एक कॉन्स्टेबल द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने की अजीबोगरीब घटना सामने आई।घटना शनिवार रात की बताई जा रही जब सवीना थाना क्षेत्र में बरकत कॉलोनी स्थित एक दुकान के बाहर एक डिलीवरी बॉय अपनी मोटरसाइकिल पार कर कर गया। कुछ समय बाद एक व्यक्ति जिसने खाकी कलर के कपड़े पहने हुए थे वह मोटरसाइकिल के पास आया और मोटरसाइकिल लेकर चला गया। घटना उस वक्त सामने आई जब रविवार सुबह इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक यह कांस्टेबल पुलिस लाइन का है जिसने कथित रूप से शराब का सेवन किया हुआ था और शराब के नशे में ही उसने इस वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद कॉन्स्टेबल फिर से मोटरसाइकिल लेकर घटनास्थल पर पहुंचा और डिलीवरी ब्वॉय को वापस उसकी मोटरसाइकिल लौटा दी। 

पुलिस का कहना है कि इस घटना की जानकारी विभाग के आला अधिकारियों को दे दी गई है,और मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरी होने पर ही कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल यह मोटरसाइकिल प्रतापगढ़ निवासी दीपक नामक व्यक्ति की है जो एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है, शनिवार रात को सवीना थाना क्षेत्र के बरकत कॉलोनी में बनी एक बेकरी में जाने के लिए दीपक ने अपनी मोटरसाइकल बेकरी के बाहर पार्टी और उसके अंदर चला गया, इसके कुछ समय बाद वह कांस्टेबल वहां पर पहुंचा और पीड़ित दीपक की मोटरसाइकिल लेकर चला गया, इस पूरी घटना को सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ देखा जा सकता है। हालांकि अब देखना यह होगा पुलिस विभाग इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।

 प्राथमिक जांच मैं सामने आया है कि यह कॉन्स्टेबल विक्रांत शहर के अंबामाता थाने में तैनात है, और इसके खिलाफ पूर्व में भी इस तरह की शिकायतें आती रही हैं।

 दूसरी और कॉन्स्टेबल विक्रांत का कहना है कि वह गलती से डिलीवरी ब्वॉय की मोटरसाइकिल लेकर चला गया था उसका कोई गलत इरादा नहीं था, फिलहाल इस मोटरसाइकिल को समीना थाना में रखवाया गया है और मामले की जांच जारी है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal