उदयपुर 12 अगस्त 2022 । जैन मंदिरों और सूने मकानों को निशाना बनाकर करते चोरी की वरदातों को अंजाम देने वाली गैंग को सलूम्बर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सलूम्बर एसएचओ अजयसिंह राव ने बताया की सुरेश उर्फ हुरजा पिता देवा मीणा उम्र 25 वर्ष, उसके भाई सोहन उर्फ सोमीया पिता देवा मीणा उम्र 21 वर्ष, धनराज उर्फ धन्ना पिता धर्मा मीणा उम्र 19 वर्ष, लालुराम उर्फ नाका पिता गोता मीणा उम्र 24 वर्ष, श्री प्रभु पिता गोता मीणा उम्र 24 वर्ष, राजु उर्फ राजीया पिता भगवान मीणा उम्र 22 वर्ष, रतीया उर्फ रतनलाल पिता भगवान मीणा उम्र 19 वर्ष, दिनेश पिता नगा मीणा उम्र 19 वर्ष निवासीयान गावंडापाल जेलावत फला थाना सलुम्बर एवं नरेश पिता गोता नाई उम्र 20 वर्ष निवासी गांवडापाल चोकवाडा पुलिस थाना सलुम्बर को पकडकर थाने पर लाकर सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उक्त युवको द्वारा प्रकरण हाजा की घटना कारीत करना एवं उक्त घटना के अलावा थाना क्षेत्र एवं आसपास के थाना क्षेत्रों में वारदाते करना स्वीकार किया है।
पुलिस ने बताया की पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने अब तक की पुलिस पूछ ताछ में ज़िले भर में कुल 32 वरदातें करना स्वीकार किया हैं। इनसे और भी वारदाते खुलने की संभावना है एवं वारदातो में संलिप्त अन्य सहयोगी बदमाशान हरीश पिता गेबा मीणा, प्रदीप उर्फ पदा पिता मानाराम, लालीया उर्फ लालका पिता दोला मीणा निवासीयान गांवडापाल जैलावत फला एवं शिविया उर्फ शंभुसिंह पिता जोरावरसिंह राजपुत निवासी गांवडापाल चोकवाडा की तलाश जारी है।
तरीका वारदात
वारदातो मे संलिप्त बदमाशो द्वारा मंदिरो व मकानो की रैकी कर घटना के दिन मोटरसाइकिल से जाकर घटनास्थल से करीब करीब 5-7 किमी पहले मोटरसाइकिल को रोक कर छिपा कर खड़ा कर पैदल पैदल घटनास्थल पर जाकर बिना मोबाईल का उपयोग कर सीसीटीवी कैमरो से बचकर रात्री के समय मंदिरो मे मुर्तिया, दानपेटी तोडकर दानराशि, चांदी के छत्तर, घण्टे एवं सुने मकानो के ताले तोड सोने चांदी के जैवरात, नकदी तथा भैंस बकरीयां चोरी करने की घटना को कारीत कर पुनः पैदल पैदल उस जगह पर पहुंच कर मोटरसाइकिल से गांवो के अंदरूनी रास्तो से फरार हो जाना।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal