सरकारी स्कूल लेक्चरर सहित दो डमी कैंडिडेट गिरफ्तार


सरकारी स्कूल लेक्चरर सहित दो डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

सेकंड ग्रेड एग्जाम का मामला, एक को टॉयलेट जाने के नाम पर भागते हुए दबोचा

 
arrest

उदयपुर में बुधवार को हुई सेकंड ग्रेड भर्ती एग्जाम में पंजीकृत परीक्षार्थी की जगह डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम देने आए 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें अशोक पारीख नाम का डमी कैंडिडेट सरकारी स्कूल में लेक्चरर है और दूसरा नरेन्द्र सिंह एग्जाम की तैयारी करता है। 

पहला मामला सरकारी स्कूल ए​कलिंगपुरा केन्द्र का है। जहां आरोपी जालौर में सांचोर निवासी मनोहर लाल विश्नोई अभ्यर्थी अशोक पारीख की जगह डमी कैंडिडेट बनकर पहुंचा। पेशे से सरकारी स्कूल में लेक्चरर मनोहर पहली पारी की एग्जाम दे चुका था। दूसरी पारी में एग्जाम कक्ष में जब इन्विजीलेटर द्वारा फोटो पहचान पत्र का सख्ती से मिलान किया जा रहा था, तभी उसे खुद के पकड़े जाने का डर लगने लगा। कड़ी चैकिंग देखकर वह पहले तो ​इन्विजीलेटर से पूछकर पानी पीने बाहर गया। फिर 5 मिनट बाद वापस टॉयलेट करने के लिए गया, तभी वहां से उसने दीवार कूदकर भागने का प्रयास किया। ऐसे में वहां मौजूद पुलिस जवानों ने उसका पीछा करते दबोच लिया। 

दूसरा डमी कैंडिडेट बाडमेर का, उदयपुर रहकर कर रहा था तैयारी

दूसरा मामला विद्याभवन सीनियर सैकंडरी स्कूल में पहली पारी का है। जहां मूल अभ्यर्थी प्रकाश चन्द्र लूर की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर नरेन्द्र सिंह एग्जाम देने पहुंचा। इन्विजीलेटर द्वारा प्रवेश पत्र, फोटो व पहचान पत्र जांच में यह संदिग्ध नजर आया। फिर इसे इन्विजीलेटर और पुलिस द्वारा सच्चाई बताने के लिए दबाव बनाया गया तो इसने सच बता दिया। मूलतय बाडमेर निवासी नरेन्द्र बीएससी के बाद यहां एग्जाम की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि प्रकाश के सम्पर्क में नरेन्द्र एक कोचिंग में पढने के दौरान आया। पुलिस इस मामले की आगे फिलहाल जांच में जुटी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal