साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के मामले में दो गिरफ्तार


साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के मामले में दो गिरफ्तार

मौन जुलूस के दौरान नारे लगाने जाने पर भोपालपुरा पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई

 
Police Bhopalpura Communal Conflict Udaipur Murder Case

ज़िले के भोपालपुरा थाना द्वारा जुलुस के दौरान भड़काऊ नारे लगाने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं।

गिरफ्तार किये गए आरोपीयों की पहचान, गुलाम दस्तगीर, पुत्र मोईनुद्दीन रिज़वी, निवासी सिलावटवाड़ी,हाल लाल मगरी, मस्तान बाबा के पीछे और हफीज़ क़ादरी पुत्र हबीब खान, निवासी दीवान शाह कॉलोनी, पटेल सर्कल, सूरजपोल की गई।

हाल ही में, उदयपुर ज़िला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने जैसे गम्भीर प्रकृति के अपराधों के मामले में शिघ्र धरपकड करने के संबंध में निर्देश दिये गए थे। इसके चलते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उदयपुर, चन्द्रशील ठाकुर व पुलिस उप अधीक्षक (वृत नगर) पूर्व, उदयपुर, शिप्रा राजावत की अगुआई में हनवन्त सिंह सौढा थानाधिकारी थाना भूपालपुरा मय टीम द्वारा दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 20.06.22 को मुस्लिम समुदाय के मौन जुलुस में कलेक्ट्रेट के सामने धार्मिक वैमनस्यता फैलाकर नरसंहार जैसे अपराध के लिये दुष्प्रेरित करने जैसे नारे लगाने वाले इन  दो अभियुक्तों को नामजद कर गिरफ्तार किया गया है।  इनके खिलाफ विडियों रिकोर्डिंग के आधार पर धारा 269/22 धारा 117, 188, 504, 506, 153 1, 143, 149, 302 / 115 IPC के प्रकरण में अनुसंधान जारी है। 

जहां अभियुक्त गुलाम दस्तगीर के खिलाफ पूर्व में 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं,  वहीं अभियुक्त हफीज़ कादरी के खिलाफ पूर्व में एक प्रकरण इसी प्रकार का धार्मिक वैमनस्यता फैलाने का दर्ज हो चालान न्यायालय में पेश हुआ है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal