उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में 3 आरोपीयो को गिरफ्तार किया।
तीन महीने तक पीड़ित महिला को अपने घर पर बंधक बनाकर रखने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद से ही प्रतापनगर थाना पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत एयर थानाधिकारी दर्शन सिंह के सुपरवीजन में कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में प्रताप नगर थाना पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों गोवेर्धन सिंह (22) पाटिया,ख्याली लाल उर्फ़ संतोष (19) निवासी अजितगढ़ और साथ में एक विधि से संघर्रत बालक को पकड़ा और न्यायलय में पेश कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गौरतलब हैं की पीड़ित महिला 4 अगस्त को थाने पर रिपोर्ट करवाई थी की आरोपियों ने जबरन उसे मोटरसाईकिल पर बैठा कमरे पर ले जा कर उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया और किसी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal