उदयपुर में उमरड़ा इलाके में एक नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह युवक कैफे पर बैठकर नाश्ता कर रहा था इस दौरान कार सवार 5 युवक आए और अपने साथ ले गए। आस-पास मौजूद कुछ स्टूडेट्स ने इस घटना का विडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस ने हिरण मगरी इलाके में नाकाबंदी की। इसी दौरान जिस युवक का अपहरण किया गया था वह खुद एसपी ऑफिस पहुंच गया। इसके बाद एएसपी ने उससे बातचीत कर थाने भेजा। किडनैप हुए युवक ने बताया कि उसकी ही क्लास में पढ़ने वाले दोस्तों से मामूली झगड़ा हुआ था। इसी कारण वे उसे लेकर चले गए। अपहरण जैसी कोई बात नहीं है। उसने पुलिस कार्रवाई से भी इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले में दोपहर में ही स्वसंज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया था।
एएसपी सिटी अशोक मीणा ने बताया कि दोपहर 1 बजे उमरड़ा में सागर कॉलेज में पढ़ने वाले करण मेघवाल के अपहरण की बात सामने आई। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से बातकर शहर में नाकाबंदी करवाई। इसी दौरान करीब 3 बजे करण कलेक्ट्रेट में उनके ऑफिस आ पहुंचा। करण ने बताया कि दोस्तों से आपसी विवाद के चलते कॉलेज में साथ पढ़ने वाले 4 दोस्त उसे अपने साथ लेकर चले गए। वायरल वीडियो के चलते गलतफहमी पैदा हुई है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal