झीलों की नगरी में सुरक्षित नहीं रहे वाहन


झीलों की नगरी में सुरक्षित नहीं रहे वाहन

उदयपुर में इन दिनों लगातार चोरी हो रही मोटरसाईकिलें

 
bike thest in cctv

चाहें हॉस्पिटल हों या कॉम्पलेक्स की पार्किंग में खड़ी मोटरसाईकिलें कहीं भी सुरक्षित नहीं है बाइक

उदयपुर। शहर में हर रोज बाइक चोरी की घटना हो रही है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है, जिससे आमजन को इस बड़े नुकसान से बचाया जा सके।

लोग यह सोचकर पार्किंग में अपनी बाइक को खड़ा कर जातें है कि उसकी बाइक सुरक्षित है, लेकिन इस ताजा मामले को जानकर इस बात पर भी विश्वास ही उठ जाएगा। जानकारी के अनुसार सविना थाना क्षेत्र के रोशन कॉलोनी स्थित एक निजी कॉम्प्लेक्स की पार्किंग से बाइक चोरी हो गई।

जब बाइक का मालिक वहां पहुंचा तो होश उड़ गए क्योंकि उसे अपनी बाइक वहां पर नहीं मिली। इधर-उधर ढूंढा, लेकिन हाथ केवल निराशा ही लगी।

इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात चोर के खिलाफ सविना पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाने भी गया लेकीन 48 घंटे बाद गुमशुदगी दर्ज करने की बात सामने आई। वही बाइक चोरी की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal