स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार

स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार 

वल्लभनगर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा 

 
arrest with drugs

उदयपुर 20 जुलाई 2022 । ज़िले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने बुधवार को डाक बंगला रोड पर नाकाबंदी के दौरान एक महिला को स्मैक (ड्रग) के साथ गिरफ्तार किया है। 

थानाधिकारी वल्लभनगर देवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने इस कार्यवाही को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला और पुलिस अधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के सुपरविजन में अंजाम दिया। दरअसल एसपी उदयपुर विकास कुमार शर्मा ने सभी थानाधिकारियों को मादक प्रदार्थ की खरीद-फरोख्त पर रोक लगने और इसमें लिप्त लोगो की पहचान कर उनकी गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे। 

इसी के तहत वल्लभ नगर पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की एक महिला स्मैक अपने कब्जे में ले कर घूम रही है,जिसके चलते पुलिस टीम द्वारा डाक बंगला रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। नाका बंदी के दौरान एक संदिग्ध महिला को पकड़ा गया और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 51.36 ग्राम स्मेक बरामद हुई। 

गिरफ्तार हुई महिला की पहचान सलमा बानू के रूप में हुई। पुलिस ने सलमा के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर स्मैक अपने  पास रख कर घुमने के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही में पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में भी पता लगा रही है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal