घर लौट रही महिला से रास्ते में लूटे जेवर, आरोपी गिरफ्तार


घर लौट रही महिला से रास्ते में लूटे जेवर, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी युवक को 24 घंटे में किया गिरफ्तार 

 
arrest

उदयपुर ज़िले के झाड़ोल थाना क्षेत्र में एक महिला से बदमाश चोर ने तलवार के दम पर जेवर लूटने का मामला सामने आया हैं। लेकिन पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटे के दरमियान गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी भरतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि नानी पत्नी प्रकाश भील निवासी कोचला हाल मुकाम मोहम्मद फलसिया सोमवार थाने पहुंचकर रिपोर्ट देकर बताया कि महिला रविवार को झाड़ोल का मेला देखने गई थी। मेला देख शाम को अपने गांव लौट रही थी।

रास्ते में बदराणा पंचायत के पास एक अज्ञात युवक बाइक लेकर आया। उसने महिला का रास्ता रोका और तलवार दिखाते हुए महिला  से पहने हुए सभी जेवर उतार दिए और जान से मारने की धमकी दी। जब महिला चिल्लाई तो युवक अपनी बाइक झाडि़यों में छोड़कर भाग निकला। घटना के बाद महिला अपने गांव चली गई। सुबह परिजनों के साथ थाने पहुंच कर घटनाक्रम बताते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ लूट की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

पुलिस ने आस-पास जंगल  में दबिश देकर आरोपी बदराणा निवासी लोकेश (20) पुत्र लक्ष्मणलाल गोरणा को पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद आरोपी ने वारदात करना कबूल किया।  

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal