4.60 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

4.60 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

सायरा थाना पुलिस की कार्यवाही

 
arrest

उदयपुर 27 मई 2023। ज़िले की सायरा थाना पुलिस ने 4.60 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया।

दरअसल 13 मई 2023 को जोर मा गांव सायरा निवासी भोपाल सिंह ने सायरा थाने में आरोपी पवन कुमार उर्फ रॉकी निवासी सायरा के खिलाफ प्राइवेट कंपनी में 50 से 60000 महीने की तनख्वाह की नौकरी दिलाने का लालच देकर उससे अलग अलग किस्तों में कुल 4.60 लाख रूपए पेटीएम के जरिए ले लिए, प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को यह भी बताया कि उसने इन रुपयों के अलावा भी और रुपयों की मांग की थी।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पवन और रॉकी की तलाश शुरू की और उसे शुक्रवार को तकनीकी सहयोग और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे आगे की पूछताछ की जा रही है तो वहीं प्रार्थी से उसके द्वारा ठगी गई राशि को भी वापस वसूलने के प्रयास किए जा रहे हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal