जयपुर एसीबी टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए डीएसपी जितेंद्र आंचलिया सोमवार तक रिमांड पर है और एसीबी की टीम उनसे इस दौरान लगातार एनआरआई से रिश्वत मांगने के मामले में पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को भी उनसे इस मामले में टीम द्वारा पूछताछ की गई और कुछ अहम पहलू भी सामने आए हैं।
इस मामले में रविवार को एसीबी जयपुर के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आंचलिया और उनके सह आरोपियों से रविवार के दिन भी पूछताछ की गई और मौका तस्दीक भी कराई गई। और इस दौरान कुछ अहम तथ्य भी सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि अखबारों में आंचलिया की गिरफ्तारी की खबरे आने के बाद और भी लोग उनकी शिकायत लेकर सामने आ रहे हैं, राठौड़ के मुताबिक खबर पढ़ने के बाद कई लोग अब ऐसी भी टीम के पास आंचलिया के खिलाफ पैसे मांगने की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और आने वाले समय में भी इस मामले को लेकर कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal