ACB ने रिश्वत केस में भू-अभिलेख निरीक्षक पर चार्जशीट दाखिल
7 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए आरोपी के खिलाफ राजसमंद कोर्ट में पेश हुआ आरोप पत्र
उदयपुर 9 जनवरी 2026 - भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सात लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए तत्कालीन भू-अभिलेख निरीक्षक कमलेश चन्द्र खटिक के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार कमलेश चन्द्र खटिक पुत्र श्री प्यारचन्द, उम्र 49 वर्ष, जाति खटिक, निवासी ब्रह्म कुमार आश्रम के पास गणेश नगर, जावद काकरौली, पुलिस थाना काकरौली, जिला राजसमंद, तत्कालीन भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त मगरा तहसील कुंभलगढ़, जिला राजसमंद के पद पर कार्यरत था।
आरोपी पर आरोप है कि उसने परिवादी से ग्राम धनजी का खेड़ा में स्थित कृषि भूमि के खसरा फॉर्म हार्ड की आराजियों के मौके के हिसाब से पैमाइश कर ऑनलाइन नक्शा शुद्धिकरण और दुरुस्तीकरण कराने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। एसीबी के अनुसार आरोपी ने 9 नवंबर 2025 को दस लाख रुपये की रिश्वत की मांग की, जो बाद में सात लाख रुपये में तय हुई। 14 नवंबर 2025 को एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को परिवादी से सात लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम 1988, संशोधित 2018 की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान पूर्ण होने के बाद ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर एवं एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक के निर्देशन में आरोपी के खिलाफ माननीय विशिष्ट न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, राजसमंद में 9 जनवरी 2026 को आरोप पत्र प्रस्तुत किया गया।
वर्तमान में आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार राजसमंद में बंद है। एसीबी द्वारा आरोपी की पत्नी के नाम संचालित पेट्रोल पंप और फ्लैश पाउडर क्रेशर प्लांट में साझेदारी सहित ज्ञात आय से अधिक संपत्ति की जांच भी की जा रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
