उदयपुर 6 जून 2023 । एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर चित्तौड़गढ़ इकाई ने आज उदयपुर में कार्यवाही करते हुये श्रीमती लक्ष्मी कंवर राठौड़ उप निदेशक उद्यान, उदयपुर एवं पर्वतदान चारण कृषि अधिकारी कार्यालय उपनिदेशक उद्यान, उदयपुर को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि किसानों को फव्वारा संयंत्र की आवेदन पत्रावलियों की सब्सिडी/अनुदान राशि दिलवाने की एवज में आरोपी लक्ष्मी कंवर राठौड़ उप निदेशक उद्यान, उदयपुर एवं पर्वतदान चारण कृषि अधिकारी कार्यालय उपनिदेशक उद्यान, उदयपुर द्वारा प्रत्येक फाईल के 2 हजार रुपये कमीशन के रूप में 60 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी, उदयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में एसीबी चित्तौड़गढ़ इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज पुलिस निरीक्षक आदर्श कुमार एवं उनकी टीम द्वारा उदयपुर में ट्रेप कार्यवाही करते हुये श्रीमती लक्ष्मी कंवर राठौड़ पत्नी दशरथ सिंह निवासी ग्राम जवाली, पोस्ट पानेर, तहसील पीपलुन्द, जिला टोंक हाल उप निदेशक उद्यान, उदयपुर एवं पर्वतदान चारण पुत्र बीबरदान निवासी छोटड़िया छेत्रिया, तहसील रतनगढ़, जिला चूरू हाल कृषि अधिकारी कार्यालय उपनिदेशक उद्यान, उदयपुर को परिवादी से 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।
एसीबी के महानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal