मावली मारवाड़ रेल लाइन पर हादसा


मावली मारवाड़ रेल लाइन पर हादसा

रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा ट्रेलर मावली जा रही ट्रेन की चपेट में  

 
train

दोवडा मार्ग समपार फाटक पर हुआ हादसा

मावली मारवाड़ रेल लाइन पर मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे ट्रेलर ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। मावली मारवाड़ रेल लाइन मीटर गेज रेल लाइन है। इस रेल लाइन पर क्रोसिंग पर फाटक नहीं है। कोरोना के चलते मावली मारवाड़ रेल को 23 मार्च 2020 को बंद कर दिया था। इसके बाद 24 अगस्त से पुनः रेल सेवा शुरू की गई।

सरदारगढ़ के दोवडा मार्ग समपार फाटक से मावली जा रही ट्रेन गुजर रही थी। इस दौरान रेलवे लाइन क्रॉस कर रहा ट्रेलर चेपट में आ गया। हादसे में ट्रेलर के पीछे के पहिए निकल गए। ट्रेन को ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रेन कुछ दूरी पर जाकर रूक गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। रेलवे अधिकारियों ने मार्ग सुचारू करवाया। करीब 2:30 बजे इंजन को मावली के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन मारवाड़ से अतिरिक्त इंजन लेकर आ रही थी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal