उदयपुर राजसमंद हाइवे पर निर्माण कार्य बना हादसे का कारण, दम्पति समेत 3 की मौत, 8 घायल


उदयपुर राजसमंद हाइवे पर निर्माण कार्य बना हादसे का कारण, दम्पति समेत 3 की मौत, 8 घायल

हाईवे पर निर्माण कार्य के कारण सिंगल लेन पर चल रहा था ट्रैफिक

 
Two lives lost in two accidents

उदयपुर-राजसमंद बोर्डर पर हादसा, आमने सामने भिड़े 7 वाहन

 

उदयपुर 17 सितंबर 2021। उदयपुर राजसमंद हाइवे पर चल रहे निर्माण के कारण सड़क के दोनों छोर के यातायात को एक ली लेन में डायवर्ट करने से कल रात यह निर्माण कार्य जानलेवा साबित हुआ। जहाँ एक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में उदयपुर की तरफ से आ रहे 2 ट्रक, 2 कार और 1 बाइक नाथद्वारा की ओर से जा रहे डंपर व कार से भिड़ गए।

उल्लेखनीय है की उदयपुर राजसमंद हाइवे पर निर्माण कार्य के चलते नाथद्वारा से उदयपुर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया था। जिससे यातायात एकतरफा हो गया था। इस राजमार्ग पर लम्बे समय से किश्तों में चल रहे मरम्मत कार्य के कारण यह राजमार्ग आए दिन हादसों का गवाह बन रहा है। कुछ समय पूर्व निर्माण कार्य के चलते नेगडिया के पास हुए हादसे में दो लोगो की जान गई थी। कल जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां 15 दिन पहले सड़क खोदी गई थी, डामरीकरण में देरी होने व् घटनास्थल पर तीव्र ढलान में एकतरफा यातायात होना हादसे का सबब बना। 
   
हादसे में कुल 7 वाहनों की भिड़ंत हुई। पुलिस ने बताया कि उपली ओडन निवासी अंबाबाई 55 पत्नी गणेशलाल कुम्हार, कांकरोली शिव कॉलोनी निवासी नोजी बाई 60 गाडरी पत्नी मांगीलाल गाडरी और मांगीलाल गाडरी 61 पुत्र कजोड गायरी की सड़क हादसे में मौत हो गई।  पुलिस ने बताया कि उपली ओडन निवासी अंबाबाई 55 पत्नी गणेशलाल कुम्हार, कांकरोली शिव कॉलोनी निवासी नोजी बाई 60 गाडरी पत्नी मांगीलाल गाडरी और मांगीलाल गाडरी 61 पुत्र कजोड गायरी की सड़क हादसे में मौत हो गई।

यह हुए घायल

हादसे में उपली ओडन निवासी दयाशंकर (55), विरूनाथ अमरनाथ (40), आयुष (10), भरतपुर निवासी आरीफ (24), हरियाणा डुंगजा निवासी मुफेत (27), गोगुंदा निवासी भूपेंद्र, भरतपुर के तिलकनगर निवासी तारीफ और उपली ओडन निवासी प्यारीबाई (58) घायल हो गए।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal