ओला चालक ने धर्म छुपाकर फंसाया, इंदौर की शिप्रा थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

ओला चालक ने धर्म छुपाकर फंसाया, इंदौर की शिप्रा थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

इंदौरी लड़की का उदयपुर में लव जिहाद का आरोप

 
arrest

करीब दस माह पहले अपनी सहेली के साथ उदयपुर आई युवती से नजदीकी बढ़ाकर धर्म छिपाने और उससे शादी करने का मामला सामने आया है। युवती के सामने इस झूठ का पर्दा उस समय उठा, जब आरोपी की पत्नी का फोन आया। इंदौर के शिप्रा थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

उदयपुर में ओला बुक करने से हुई पहचान

25 वर्षीय पीड़िता ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि वह लग•ाग 10 महीने पहले अपनी सहेली के साथ इंदौर से उदयपुर गई थी। यहां उसे और सहेली को एक होटल में हाउस कीपिंग का जॉब मिला था। दोनों ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से होटल जाने के लिए ओला ऐप से टैक्सी बुक कराई थी। यहां वह कैब ड्राइवर शाहरुख से मिली। उसने बातचीत में अपना नाम राजू उर्फ राजकुमार बताया। इसके बाद उनकी जान पहचान हो गई और रोज रूम से होटल तक लाने-छोड़ने के लिए वह उसे ही कॉल करने लगी।

सात माह पहले किया शादी का प्रपोजल

रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन तक उनकी सामान्य दोस्ती रही, लेकिन करीब 7 महीने पहले उसने शादी के लिए प्रपोज किया। उसने उसे हां कह दिया। इसके बाद लगभग 5 महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली और साथ रहने लगे।

दीपावली के समय उसे पता चला कि उसका असली नाम राजू नहीं शाहरुख है और वह पहले से शादीशुदा है। राज़ खुलने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस के कहने पर कॉल कर शाहरुख को परिवार से बातचीत करने के लिए इंदौर बुलाया, जहां पहुंचते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

दिन में पहली पत्नी, रात को उसके साथ

रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि रात में शाहरुख उसके साथ ही रहता था। जबकि दिन में पहली पत्नी के साथ। एक दिन शाहरुख के मोबाइल पर उसकी पहली पत्नी का कॉल आया। उसने बताया कि वह शाहरुख की पत्नी बोल रही हूं। युवती ने कहा कि यह मोबाइल तो उसके पति राजू उर्फ राजकुमार का है। इस पर शाहरुख की पत्नी ने कहा कि कई साल से उसके पति ही यह नंबर चला रहे हैं। इसके बाद युवती ने राजू उर्फ शाहरुख की आईडी चेक की। इसमें आधार कार्ड से उसकी सही पहचान सामने आई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal