शंकर डांगी को आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियुक्त गिरफ्तार

शंकर डांगी को आत्महत्या के लिए उकसाने का अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त गौरव कुमावत ने शंकर को धोखे में रखकर उनका प्लाट हड़प लिया और उसके पेटे पैसे नहीं देने की वजह से वह दुखी होकर आत्महत्या करने को मजबूर किया 

 
crime

अभियुक्त ने कई लोगो को धोखे में रखकर ज़मीन हड़प ली है

उदयपुर 17 अगस्त 2021 ।  शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के डागलियों की मगरी निवासी 38 वर्षीय युवक ने 12 अगस्त 2021 की रात करीब 9 बजे अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अभियुक्त गौरव कुमावत द्वारा धोखे से ज़मीन हड़प कर रूपये नहीं देने के कारण शंकर मानसिक तौर पर परेशान था। 

मृतक की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया था जिसमे उसने आत्महत्या के लिए गौरव कुमावत पुत्र रमेश कुमावत निवासी संयोग काम्प्लेक्स नवरतन भुवाणा को ज़िम्मेदार ठहराया था। मृतक ने सुसाइड नोट में दर्ज किया था की गौरव कुमावत ने उसे धोखे में रखकर उनका (मृतक का) नवरत्न स्थित प्लाट हड़प लिया और उसके पेटे पैसे नहीं देने की वजह से वह दुखी होकर आत्महत्या कर रहा है। मृतक ने सुसाइड नोट में परिवार को न्याय देने और गौरव कुमावत को सज़ा देने की मांग की है।      

इधर, आत्महत्या को लेकर डांगी समाज के लोग एमबी अस्पताल की मोर्चरी में एकत्र हो गए थे और समाज के आक्रोशित लोगो ने आत्महत्या के लिए उकसाने के ज़िम्मेदार गौरव कुमावत की गिरफ़्तारी की मांग की थी। मृतक के भाई सुरेश डांगी ने गौरव कुमावत के विरुद्ध पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी।  

हिरणमगरी थानाधिकारी रामसुमेर मीणा ने बताया की मृतक के भाई की रिपोर्ट और पुलिस अनुसन्धान के आधार पर सुखेर थाना पुलिस ने गौरव कुमावत पुत्र रमेश कुमावत निवासी संयोग काम्प्लेक्स नवरतन भुवाणा को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी दूसरे की ज़मीन हड़पने का मामला दर्ज है।  अभियुक्त ने कई लोगो को धोखे में रखकर ज़मीन हड़प ली है। 

पुलिस ने बताया की अभियुक्त गौरव ने शंकर से दोस्ती कर उसकी बेशकीमती ज़मीन का पहले इकरार कर कुछ रूपये दिए ,फिर रजिस्ट्री पावर प्राप्त कर शंकर के प्लाट पर कब्ज़ा कर मकान बनाना शुरू कर लिया। फिर शंकर के घरवालों द्वारा बार बार प्लाट पर काम रोकने एवं उसके खिलाफ मुकदमा कराने पर गौरव ने शंकर से शुद्धि पत्र करवा कर उसके चेक का मेंशन किया पर चेक की राशि शंकर के खाते में डालकर स्वयं ने ही निकाल दी और शंकर को रूपये नहीं दिए एवं शंकर का अपने मोबाइल से पूरे पैसे प्राप्त करने का वीडियो बनाकर डरा धमका ज़मीन हड़प ली जिससे परेशान को कर शंकर को सुसाइड करनी पड़ी। 

यही नहीं शंकर की पत्नी सीमा डांगी के खिलाफ भी गौरव ने एक मज़दूर के ज़रिये एससी एसटी का प्रकरण दर्ज करवाकर परिवार को परेशान भी किया।    
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal