geetanjali-udaipurtimes

गुडेल गांव मंदिर चोरी का आरोपी गिरफ्तार

स्लूंबर जिले की गिंगला पुलिस ने पार्श्वनाथ मंदिर से चोरी हुई मूर्ति और बाइक बरामद की

 | 

स्लूंबर 26, दिसंबर 2025 -  जिले के गिंगला थाना पुलिस ने गुडेल गांव स्थित पार्श्वनाथ मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई बाइक भी जब्त की है।

थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह बाखेला ने बताया कि आरोपी कालू (28) उर्फ कालूलाल मीणा, पिता होमा मीणा, निवासी लसाडिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पार्श्वनाथ भगवान की पीतल की मूर्ति तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।

थानाधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी जीतमल जैन, पिता फूलचंद जैन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 4 दिसंबर 2025 को शाम करीब 7 बजे रोशन लाल, पिता माणकचंद का फोन आया, जिसमें सूचना दी गई कि मंदिर से 5 इंच ऊंची पार्श्वनाथ भगवान की मूर्ति गायब है। सूचना मिलने पर वह तुरंत मंदिर पहुंचे, जहां मूर्ति नहीं मिली।

रोशन लाल ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी तनिशा दोपहर करीब 12 बजे दर्शन के लिए मंदिर गई थी, उस समय मूर्ति मंदिर में मौजूद थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने मूर्ति की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मुखबिरों और संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal