उदयपुर पुलिस ने पिछले 5 साल से चोरी के मामले में फरार इनामी अपराधी कों गिरफ्तार किया हैं जिसकी पहचान सुनील बारणडा के रूप में हुई हैं। पुलिस ने उसे उदयपुर के झाँझरी बोस्लाटी के जंगलों से आरोपी को पकड़ा। सुनील एक इनामी वारंटी आरोपी हैं जिसके सर पर 5 हज़ार रुपय का इनाम था।
ढाई लाख की अवैध शराब जब्त
उदयपुर जिले की सुखेर थाना पुलिस ने 2.5 लाख रूपए कि कीमत वाली अवैध अंग्रेजी शराब लेकर टेम्पो में परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से टेम्पो भी जब्त किया। पुलिस ने 26 अक्टूबर कों अम्बेरी से भ्रामणो का गुडा जाने वाली रोड़ पर अवैध अंग्रज़ी शराब से भरा हुआ टेम्पो पकड़ा जिसमे 01. ROYAL stag Deluxe WHISKY 02. ROYAL challenge premium Deluxe WHISKY 03. BLENDERS PRIDE SELECT PREMIUM WHISKY 04. ALL SEASONS RESERVE WHISKY व 05 officers choice WHISKY के कुल 40 कार्टून मिले जिन्हे पुलिस ने जब्त किया। टेम्पो चालक योगेश्वर औदिच्य पिता रमेश चन्द्र निवासी धोलडी, सलुम्बर कों गिरफ्तार किया जिसे गुरुवार कों न्यायलय में पेश कर उसे 2 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया, जिस से पूछ ताछ जारी हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal