फांइनेस कंपनी के कर्मचारी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार


फांइनेस कंपनी के कर्मचारी से लूट मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार 

ओगणा क्षेत्र के नयावास रोड पर हुई थी वारदात 

 
l

उदयपुर ज़िले की ओगणा थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से नकद राशि टेबलेट और मोबाइल फोन छीनने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल घटना भारत फाईनेशियल इन्क्लूजन लिमिटेड गोगुन्दा ब्रांच में कार्यरत सुनील रावत निवासी पनियाला, कोटपुतली, जयपुर 20.05.22 उस समय हुई जब वो पडावली, बलाई, पीपला, पदमावडी व नयावास से कलेक्शन लेकर लोट रहा था। तभी नयावास रोड पर उसे दो व्यक्तियो ने रूकवाया और 2 अन्य व्यक्ति पीछे से मोटरसाईकिल पर आये और चारो व्यक्तियों ने मुझे पकड़कर उसका बेग छीन लिया।

जिसमें लगभग 250000 रूपये, टेबलेट,बायोमेट्रिक व मेरे लगभग 4500 रूपये और मोबाईल छीन लिया। उसकी मोटरसाईकिल भी ले गये। प्रार्थी सुनील रावत की रिपोर्ट के आधार मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व  जितेन्द्र सिंह वृत्ताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में  मुकेश चन्द्र थानाधिकारी ओगणा मय टीम द्वारा गुप्त तंत्र व तकनीकी सहयोग से की बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनसे पूछ ताछ की जा रही  है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub