अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार


अवैध पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार 

जिला स्पेशल टास्क फोर्स और अंबामाता थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

 
arrest with illegal pistol

उदयपुर 19 अक्टूबर 2024। जिला स्पेशल टास्क फोर्स और अंबामाता थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी फरदीन उर्फ़ ओसी शहर के फारूख ए आजम कॉलोनी मल्लातलाई में किराए के कमरे में रहता है और जो पिस्टल उसके कब्जे से बरामद हुई है वह दरअसल एक पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बड़ा मेवाती की बताई जा रही है जो इन दिनों किसी मामले के चलते सेंट्रल जेल में बंद है। 

डीएसटी की टीम को जैसे ही पिस्टल के बारे में जानकारी प्राप्त हुई तो तुरंत अंबामाता थाना पुलिस को साथ में लेकर आरोपी फरदीन की मुखबिर की ज़रिये सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया और जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल भी बरामद हो गई।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी फरदीन के खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे इस पूरे घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal