25 लाख रूपए की अवैध मादक प्रदार्थ MDMA Drugs के साथ आरोपी गिरफ्तार


25 लाख रूपए की अवैध मादक प्रदार्थ MDMA Drugs के साथ आरोपी गिरफ्तार 

होटल भैरवगढ़ के पास से सुखेर पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 
MDMA smugglers arrested Sukher police

उदयपुर, 25 दिसंबर 2024 - शहर की सुखेर थाना पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 25 लाख रूपए की कीमत वाला अवैध मादक प्रदार्थ जब्त किया।  गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक चित्तोड़गढ तो दो अन्य आरोपी उदयपुर के रहने वाले हैं। 

थानाधिकारी सुखेर हिमांशु सिंह राजावत से मिली जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर की शाम वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे तभी भैरवगढ़ की के पास उन्हें 3 युवा दिखाई दिए , तीनो ने पुलिस की गाड़ी को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया।  इसपर जब पुलिस टीम द्वारा जब उन्हें पकड़कर उनका का नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम आदिल छीपा (22) निवासी नन्दाबाई की होटल के पास, देहली गेट, चितौडगढ, समीर छीपा  (22) निवासी पुरानी पुलिस चौकी के सामने छीपा मोहल्ला आयड उदयपुर और अब्बू फैजान (22)  निवासी 49, कालका माता रोड, गणेश नगर पायडा उदयपुर होना बताया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से आदिल एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है तो अन्य दोनों आरोपी स्टूंडेंट्स है।  

पुलिस ने तीनो आरोपियों के कब्जे से कुल 100 ग्राम अवैध मादक प्रदार्थ MDMA (methylenedioxymethamphetamineकी है जिसमे से आरोपी आदिल के कब्जे से 39.92 ग्राम एमडीएमए, समीर के कब्जे से 33.74 ग्राम और अब्बु फैजान के कब्जे से 30.05 ग्राम एमडीएमए मिली है। 

पुलिस पूछताछ में तीनो आरोपियों ने इस मादक प्रदार्थ को शहर के (अंजुमन) मुखर्जी चौक निवासी लक्की उर्फ छोटा फरहान से खरीदना बताया ।

पुलिस ने तीनो के खिलाफ NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act), 1985, की धरा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, बरामद हुए मादक प्रदार्थ को जब्त कर लिया गया है और पुलिस अब इन तीनों  आरोपियों से इस पुरे मामले को लेकर और शहर में होने वाले अवैध मादक प्रदार्थों की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।   

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal