रणीया का एक ओर गुर्गा मुकेश बीती रात गिरफ्तार


रणीया का एक ओर गुर्गा मुकेश बीती रात गिरफ्तार

 
Udaipur Police arrest Raniya Gang Member Wanted Accused

कोटडा के मांडवा से रनिया गैंग का एक ओर गुर्गा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।

मांडवा थाना पुलिस और डीएसटी ने सिरोही बॉर्डर के जंगलों से आर्म्स एक्ट में रणिया गैंग के साथी कुकावास निवासी मुकेश उर्फ टिता को पकड़ा है। इसके साथ 2 अन्य आरोपी भी थे जो पुलिस को देखकर भाग गए। आरोपी के विरुद्ध कोटडा, मांडवा, स्वरूपगंज में पूर्व में मारपीट, चोरी, उद्यापन व लूट के 5 प्रकरण के चालान हो रखे है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 30 से 35 लोग षड्यंत्रकारी थे वही मुख्य आरोपी रनिया अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। पुलिस आज आरोपी को न्यायालय में पेश करेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal