उदयपुर ,05.10.23- नाबालिग बच्चें का अपहरण व परिजनों के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक शातिर बदमाश गजेन्द्र उर्फ गज्जू को गिरफतार किया। पूर्व में गिरफ्तार हो चुके बदमाश गजेंद्र उर्फ़ गज्जू को पुलिस ने थाने पर दर्ज एक और मामले की पूछ ताछ के सिलसिले में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है।
दरअसल पीड़ित ने शहर के गोवर्धनविलास थाने पर एक रिपोर्ट दी थी कीउस का 17 वर्षीय पुत्र शहर के एक निजी कोचिंग संस्थान में पड़ता है। पिछले करीब 3 माह से एक गजेन्द्र राठौड उर्फ गज्जू नाम का व्यक्ति उस के नाबालिग पुत्र को आईफोन मोबाईल व अन्य लालच देकर उससे गलत काम करवाता है व जिससे पीड़ित का नाबालिग पुत्र रात-रात भर अपने घर पर नही आता है। उसने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया था की जब वह अपने नाबालिग बच्चें की तलाश करते हुए गजेन्द्र उर्फ गज्जू के घर पहुंचा व अपने बच्चे के बारे पूछताछ की तो गजेन्द्र उर्फ गज्जू ने उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे चोटे आई ।
उसने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को बताया था की गजेन्द्र उर्फ गज्जू बदमाश प्रवृति का लडका है व छोटे बच्चों को बहला-फुसला कर उनसे गलत नशे करवाता है व उनको नशे का आदि बनाता है व बाद में उनको ब्लेकमेल कर उनसे अवैध रूपये ऐंठने की नियत से पीड़ित के बच्चें को बंधक बना कर रखा हुआ है। पुलिस की जाँच में ये सभी आरोप सिद्ध हुए और साथ में पुलिस को ये भी जानकारी मिली की वह बच्चों का शोषण भी किया करता था
पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी गज्जू को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था ,इसी सिलसिले में पुलिस गुरुवार को एक बार फिर आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और उस से पूछ ताछ की जा रही है।
गिरफतारशुदा अभियुक्त से पूछताछ :-
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गजेन्द्र राठौड उर्फ गज्जू उर्फ गोलू को गिरफतार कर उससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस पूछताछ पर बताया की अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू लग्जरी लाईफ स्टाईल से रहता था । अभियुक्त उदयपुर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व कोचिंग संस्थाओं के पास खड़ा रहता व वहां पर पढने वाले बच्चों को आईफोन मोबाईल देता व उनको ऑनलाईन ट्रेडींग से पैसे कमाने का लालच देता ।
उनको बहला-फुसला कर उनको घूमने फिरने व नाईट आउट को लेकर जाता व नशीले पदार्थ ई-सिगरेट, गांजा, बियर - शराब, ड्रग्स आदि पिने के लिए मजबूर करता था व नशे करते समय फोटोग्राफ लेकर व ब्लैकमेल कर घर से पैसे चोरी कर लाने के लिए मजबूर करता था। रात्रि के समय नाईड आउट पार्टी करवाता व कल्ब व बार में लेकर जाता था व छोटे बच्चों को उनकी नशे करते हुए की फोटो घरवालों को दिखाने की धमकी देता था व हर बच्चें को नये बच्चें तैयार करने का टारगेट देता था। नये तैयार होने वाले बच्चों को कोडवर्ड में शूटर (नये बच्चे) नाम दिया जाता था।
जिन बच्चों के घर से चोरी-छीपे पैसे मंगवाता था। उन बच्चों के घर से पैसे मंगवाने को कोडवर्ड में ओटीपी कहता था।
सभी बच्चें को अपने घर से चोरी-छुपे ओटीपी (पैसे) लाकर अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू को देते थे।
सभी बच्चों से अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू इतनी राशि चोरी करवाता था कि उन पैसों से अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू बेरोजगार होते हुए भी रोज नये कपडे, होटल, डांस कल्ब - बार, 3–4 महंगे आईफोन, लेपटॉप, बुलेट मोटरसाईकल व कार आदि मैनेज करता था व महंगी लाईफ स्टाईल से रहता था ।
अभियुक्त गजेन्द्र राठौड उर्फ गज्जू ने उदयपुर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ने कईं बच्चों को अपने चंगुल में फसा चुका है ।
गिरफतारशुदा अभियुक्त का सजायाबी रिकॉर्ड:- गिरफतारशुदा अभियुक्त गजेन्द्र उर्फ गज्जू उर्फ गोलू के खिलाफ थाना गोवर्धनविलास पर पोक्सों एक्ट व अपहरण व थाना भुपालपुरा पर आर्म्स एक्ट व में एक प्रकरण दर्ज है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal