उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर फाईनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार


उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर फाईनेंस कर्मचारी से लूट के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

गैंग ने कुबूल की 23 लूट की वारदातें 

 
Highway loot Gang

उदयपुर, 30.08.23- शहर की टीडी थाना पुलिस ने आज मंगलवार को उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर रेकी कर फाईनेंस कर्मचारी से लूट ने के मामले में एक अभियुक्त को बापर्दा गिरफ्तार किया है। 

दरअसरल 13 जून 2023 को भारत फाइनेंस सेक्टर 14 के मैनेजर सोहन सिंह पिता जोगेंद्र सिंह निवासी गहवल थाना उज्जैन, जिला भरतपुर हाल उदयपुर द्वारा एक रिपोर्ट दी गई थी की गई कि 13 जून की रात  करीब 06:55 बजे मैं बालाघाट से समूह की मीटिंग कर पैसे लेकर मोटरसाइकिल से उदयपुर जा रहा था। तभी टीडी ब्रिज के पास एक होंडा मोटरसाइकिल पर तीन जवान लड़के जिन्होंने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था, जिन्होंने उसका कुछ दूर तक पीछा किया और उसकी मोटरसाइकिल के आगे मोटर साइकिल लगाकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उसका  फोन छीन लिया और उसे तोड़ दिया, साथ ही उसके पर्स और कंपनी के 1,20,000 रुपये, दो टेबलेट व बायोमेट्रिक मशीन लेकर भाग गए। आईपीसी की  धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।

मामले  की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयुपर भुवन भूषण यादव द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व रजत बिश्नोई डिप्टी एसपी गिर्वा  के सुपरविजन में फैली राम थानाधिकारी टीडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में अभियुक्त जेडी उर्फ जीवन लाल पिता धनेश्वर निवासी सरादेत, बाघपुरा को सेरा के जंगल से डिटेन कर बाद पुछताछ बापर्दा गिरफ्तार किया गया। 

पुछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने प्रकरण के अलावा अन्य वारदातें करना भी स्वीकार किया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

तकनिकी आधार से जेडी उर्फ जीवन लाल पिता धनेश्वर मीणा निवासी सरादेत थाना बाघपुरा को सेरा के जंगल से डिटेन कर पूछताछ पर बताया कि हमने इंस्टाग्राम पर एक 425 नाम से ग्रुप बना कर प्रवीण मीणा निवासी आडोल पुलिस थाना झाडोल, दिनेश पिता रमेश मीणा निवासी सरादीत थाना बाघपुरा,एक्स पिता बाबू लाल मीणा निवासी जाबला थाना टीडी, राहूल उर्फ काउवा निवासी बोरीकुआ, थाना टीडी बन्टी मीणा पिता मनोहर लाल मीणा निवासी सेरा थाना टीडी, दिनेश पिता रमेश मीणा निवासी सरादीत थाना बाघपुरा एवं जीतू मीणा निवासी उन्दरी थाना नाई और अन्य साथी जिनके साथ मिलकर लूट की घटनाऐ करने लगे।

 पकडे नहीं जाने के कारण और जो जंहा मिला लूट लिया और लूट की घटना की वारदात का दूसरे दिन अखबार की कटिंग ईस्टाग्राम ग्रुप पर डालते थे जिससे की इनका रुतबा बढ सके, इंस्टाग्राम 425 गुप गेंग द्वारा पिछले 6 माह में की गई वारदातों का खुलासा करते हुये बताया कि :-

01. थाना टीडी क्षेत्र में दिनांक 13.06.2023 को मैं व एक और दोनो साथ मे थे । समुह वाले गॉव मे एक व्यक्ति को हम 10-15 दिन से रेकी कर रहे थे हमे मालुम है की यह व्यक्ति गाँवो मे रूपये देता है व ले जाता है। दिनांक 13.06.2023 को मैं व एक्स हम दोनो साथ मे थे। समय करीबन 03-04 बजे की बात है। एक्स की पल्सर मोटर साईकिल पर बैठ कर पाटीया से हम दोनो ने समुह वाला व्यक्ति अकेला था उसका पिछा कर टिडी ब्रिज के उपर मेने मोटर साईकिल आडी लगा दी। एक्स ने सुमह वाले व्यक्ति के आँखो मे मिर्ची डाली व मेरे पास चाकु था। मेने व एक्स ने मिल कर समुह वाले का बेग छिन कर भाग गये।

02. फिर करीब 6 महीने पहले हमने पालिया खेडा बागपुरा में एक आदमी मोटर साईकिल को लेकर जाते हुवे को रोक कर उससे 2000 रूपये लिये थे जिसमें मै व प्रवीण, दिनेश थे ।

03. मादडी थाना बागपुरा मे करीब 7 महीनु पुर्व मोटर साईकिल वाले को रोक कर 1500 रूपये लुटे जिसमें प्रवीण दिनेश और मे था ।

04. उसके बाद मैने थाना सुरजपोल के उदयापोल गली में पैदल चलते आदमी से 2000 हजार लिये थे।

05. उदयपुर में अम्बेरी थाना सुखेर पर रोक कर एक मोबाईल लिया था उसमें में और बन्टी मीणा जो बंटी को दिया था।

06. थाना हाथीपोल उदयपुर के चेतक चौराहे के पास चाकु दिखा कर 1700 रूपये लिये थे। जिसमें प्रवीण दिनेश और मे था । पर रात को प्रवीण और मैने एक मोटर साईकिल वाले को

07. पुलिस थाना गोगुन्दा टोल नाके के पास एक मोटर साइकिल सवार से मैने व प्रवीण ने 3000 रूपये लिये थे ।

08. थाना गोगुन्दा और इस्वाल में मैने व संजय प्रवीण ने मिलकर एक मोटर साईकिल सवार को रूकवा कर 10 हजार रूपये व एक लेपटोप लिया था जो लेपटोप रणिया के पास है ।

09. मादडी थाना बागपुरा में पैदल चलते लडके से 1300 रूपये मैने व दिनेश ने लिये थे ।

10. बसस्टेण्ड उदीयापोल के पिछे 5 महीने पहले मैने व प्रवीण, दिनेश ने मिलकर एक व्यक्ति से मोबाईल और कुछ रुपये छिने थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal