फरार आरोपी ने पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दी और 1 करोड़ की मांग की


फरार आरोपी ने पुलिसकर्मी को जान से मारने की धमकी दी और 1 करोड़ की मांग की 

चित्तौड़गढ़ ज़िले के निम्बाहेड़ा की कोतवाली थाना पुलिसकर्मी को दी धमकी   

 
kotwali nimbaheda police station

चित्तौडग़ढ़ 15 नवंबर 2024। ज़िले के निम्बाहेड़ा की कोतवाली पुलिस के एक पुलिसकर्मी से डोडा चूरा मामले में फरार आरोपी ने वॉट्सऐप मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी देने तथा एक करोड रुपए की मांग करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

कोतवाली थाने में दर्ज मामले के अनुसार प्रार्थी जिला विशेष टीम में पदस्थापित पुलिसकर्मी सुरेन्द्र पाल (38) पिता कृष्ण लाल निवासी नवा थाना हनुमानगढ़ जंक्शन हाल निम्बाहेड़ा सविता कॉलोनी ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ द्वारा 5 नवंबर के आदेश की पालना के लिए एएसआई मुंशी मोहम्मद के साथ व जाप्ता कॉन्स्टेबल विजय, दीपक, विक्रम एंव ए एस आई पन्ना लाल थानाधिकारी थाना बिजयपुर पालछा घाटा से नीचे मोड पर नाकाबंदी कर रहे थे।

इस दौरान झुणजी बावजी की तरफ से एक कार नम्बर बिना नंबरी पिकअप आई। जिनको बैरिकेट्स लगा कर रूकवाई नजदीक जाकर रोकने की कोशिश की तो कार चालक एंव बिना नंबरी पिकअप में बैठे व्यक्ति उतर कर भागने लगे तथा पीकअप मे खल्लासी साइड से उतर कर भागने वाले व्यक्तियों में से उदयलाल उर्फ उदा पिता रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा खेडा थाना बिजयपुर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से 3 फायर करते हुए भागे। जिनमें से पिकअप चालक को पकड़ कर बिना नंबरी पिकअप से 55 प्लास्टिक के कट्टों मे कुल 10 क्विंटल 40 किलो 820 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर पिकअप चालक अभियुक्त लालसिंह पिता प्रताप सिंह राजपुत निवासी बडावली थाना कनेरा जिला चितौडगढ को गिरफ्तार कर थाना बिजयपुर पर प्रकरण
दर्ज किया।

घटना के बाद उदयलाल गुर्जर उर्फ उदा पिता रतनलाल गुर्जर निवासी पेमा खेडा थाना बिजयपुर ने उसके वॉट्सऐप नम्बर पर 6 नवंबर को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मैसेज किये की "तु सुरेंद्र अब जिन्दा नही रहेगा, तेरे घर परिवार का पता चल गया है। देख तेरे बच्चे को मार देगे, मेरे को एक करोड रुपए नहीं दिया तो तेरे खानदान को मिटा दुगां तेरे को मै किसी हालात मे जिन्दा नही छोडुगा" उसके बाद प्रार्थी पुलिसकर्मी से एक करोड की मांग कर जान से मारने कि धमकी देने की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना में दर्ज करवाई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal