उदयपुर 1 अप्रैल 2020। जिले की यातायात पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान अधिक किराया वसूलने वाले ऑटो चालक के विरुद्ध कार्यवाही की जबकि लॉक डाउन में निषेधाज्ञा की अवहेलना करने जिला पुलिस के विभिन्न थानों द्वारा 45 वाहन ज़ब्त किये गए।
जिले की यातायात शाखा ने प्रशासन द्वारा जनहित में आवश्यक सेवाओ का आम जनता तक पहुचाने हेतु कतिपय वाहनों को संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। विगत सप्ताह भर से रिटेल दुकानदारों द्वारा शिकायत मिली कि मण्डी से दुकान तक सामान पहुंचाने हेतु लोडिंग टेम्पों चालकों द्वारा मनमर्जी से किराये में बढोतरी कर किराया वसूल किया जा रहा है। कृष्ण गोपाल सालवी नामक टेम्पो युनियन का उपाध्यक्ष जिसके स्वयं के नाम पर टेम्पो है। जिससे मनमाना किराया वसुल कर रहा है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाशचन्द्र विश्नोई के निर्देशानुसार यातायात निरीक्षक पुनाराम मय स्पेशल टीम द्वारा सुबह मण्डी पहुँच क़र कृष्ण गोपाल के मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उक्त व्यक्ति द्वारा कृषि मण्डी से तेल के टीन प्रशांत ट्रेडिंग कपनीं (गुड व तेल के थोक विक्रेता) से लेकर धानमण्डी ले जाना है तो उसने प्रति टिन 12/- के हिसाब से किराया वसूला, जो कोरोना महामारी से पुर्व साढे चार रूपये प्रति टीन था।
कृष्ण गोपाल स्वय एक टेम्पो जिसके नंबर आर.जे. 27 जीबी 1805 को चलाकर लाया एवं उस वाहन की अनुमति के बारे में पुछने पर बताया कि इसकी कोई अनुमति नही है, जिस पर कृष्ण गोपाल पिता उदयलाल निवासी मकान नम्बर 21 अशोक नगर धाबाई जी की बाडी, उदयपुर द्वारा मनमर्जी से किराया वसुल किये जाकर कालाबाजारी को बढावा देने के कृत्य एवं वाहन के मुल कागजात नही होने से उक्त टेम्पा आर.जे27 जीबी 1805 का 207 एमवी एक्ट में जब्त किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री कैलाशचन्द्र विश्नोई के निर्देशन में लाॅकडाउन के दौरान जिला उदयपुर के समस्त थानाधिकारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में अनावश्यक रुप से वाहनों पर घुमते हुये पाये जाने पर उनके खिलाफ एमवी एक्ट में कार्यवाही की जाकर वाहनों को जप्त किया गया।
जिसमें आज निषेधाज्ञा की अवहेलना करने पर 207 एम.वी.एक्त के तहत पुलिस थाना सूरजपोल द्वारा-01, भुपालपुरा-02, प्रतापनगर-14, सवीना-01, अम्बामाता-03, धानमण्डी-01, नाई-01, गींगला-04, खेरवाडा-02, डबा ेक-04 व यातायात शाखा द्वारा -12, कुल 45 वाहनों को जप्त किया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal