उदयपुर 7 जनवरी 2025। राज्य सरकार द्वारा गुंडा तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 6 जनवरी 2025 को सुरजपोल पुलिस थाना की किशनपोल चौकी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश औझा और वृत्ताधिकारी छगन राजपुरोहित के नेतृत्व में की गई।
प्रार्थी मोहम्मद गुलाम मोईनुद्दीन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मोहम्मद अफजल से पुरानी रंजिश है। इस रंजिश के चलते अफजल ने उसे इंस्टाग्राम पर गाली-गलौच कर बहस की। अफजल जो दिल्ली में रहता है, उसने अपने दोस्तों फरमान शेख और मोहम्मद अमान और एक नाबालिग को उसे धमकाने के लिए भेजा।
12 अक्टूबर 2024 को फरमान शेख और मोहम्मद अमान और नाबालिग ने मिलकर प्रार्थी को रात के समय बोहरागली खांजीपीर में किसी बहाने से गली में बुलाया और तीनों ने मिलकर उसे चाकू की नोक पर डराया। इसके बाद, उन्हें अफजल से माफी मांगने और शराब पार्टी के लिए पैसे देने की मांग की। इस घटना का वीडियो बनाकर इसे "गैंग ऑफ वासेपुर" नामक इंस्टाग्राम ग्रुप पर वायरल किया गया।
इस घटना के संबंध में थाना सुरजपोल पर प्रकरण संख्या 503/2024 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 308 (4), 126 (2), 115 (2), 351(3), 352 और 3 (5) बीएनएस 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने अनुसंधान अधिकारी उनि दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में मामले की जांच की और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपीयों में मोहम्मद अमान, मोहम्मद अफजल, मोहम्मद फरमान शामिल हैं। पुलिस ने वीडियो बनाने में इस्तमाल किए गए मोबाइल फोन और चाकू भी जब्त किए। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal