अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई


अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई 

एक डंपर और छह ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

 
Dumper seized  by police

उदयपुर 20 फ़रवरी 2025 | एसपी  योगेश गोयल के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुराबड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डंपर और छह ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।  

एडिशनल एसपी  गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी भंवरलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 20 फरवरी 2025 को यह कार्रवाई की। इस दौरान अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक डंपर और छह ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं, जिन्हें जब्त कर प्रकरण संख्या 30/2025 से 36/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए।  

पुलिस ने इन वाहनों को धारा 303 (2) बीएनएस 2023, 4 व 21 एमएमआरडी एक्ट 1957 और आरएमएमसीआर 2017 के नियम 54 व 60 के तहत जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags