geetanjali-udaipurtimes

एक ही दिन में 1200 से अधिक अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही

उदयपुर रेंज में आयोजित वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान

 | 

उदयपुर 28 जुलाई 2025 । दिनांक 27.07.2025 को उदयपुर रेंज में आयोजित वांछित अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए एरिया डोमिनेशन अभियान में कार्यवाही करते हुए 516 टीमों में कुल 2500 पुलिसकर्मियों ने लगभग 3000 स्थानों पर अपराधियों की धरपकड़ और अवैध सामग्री की जब्ती के लिए दबिश दी। 

इसकी योजना सभी पुलिस अधीक्षकों ने अपने स्तर पर बनाई और अपराधियों की सूची, टीमों को टास्क देकर, समय और स्थान में surprise element बनाए रखते हुए दिनांक 27.07.2025 को सुबह से दबिश देना आरंभ किया। 

इस कार्यवाही के दौरान उदयपुर रेंज के 7 जिलों में अवैध हथियार, मादक पदार्थ, आबकारी अधिनियम, हत्या, लूट, बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में वांछित 85 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 329 ऐसे अपराधी गिरफ्तार किए गए जो लंबे समय से फरार थे और जिनके विरुद्ध न्यायालय ने स्थायी वारंट अथवा उद्घोषणा जारी की हुई थी। 

724 असामाजिक तत्वों को भी निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार एक ही दिन में विभिन्न कानूनी प्रावधानों के अंतर्गत 1200 से अधिक अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।