Chittorgarh-पॉश इलाके में बेनाम होटल में देह व्यापार पर कार्रवाई


Chittorgarh-पॉश इलाके में बेनाम होटल में देह व्यापार पर कार्रवाई

होटल संचालक और तीन महिलाऐं गिरफ्तार 

 
prostitution

चित्तौड़गढ़ 13 नवंबर 2024। शहर के पॉश एरिए में स्थित एक बिना नाम वाले होटल में पुलिस ने देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने होटल संचालक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों महिलाएं हाल चित्तौड़गढ़ निवासी ही बताई जा रही है। वहीं, होटल संचालक एक रिटायर्ड रेलवे अधिकारी है। पुलिस ने देर रात को पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। 

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी का है। जहाँ शिकायतों के बाद पुलिस के कार्रवाई करते हुए देर रात को पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया। 

डीएसपी विनय कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे कॉलोनी के पास आदर्श नगर कॉलोनी से लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि वहां स्थित एक होटल में कुछ महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार किया जा रहा है। कॉलोनी वासियों की लगातार शिकायत से एक टीम बनाई गई और मंगलवार देर शाम को टीम होटल के बाहर पहुंची। होटल में दबिश देने से पहले एक प्राइवेट आदमी को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। उसका इशारा मिलते ही पुलिस भी होटल के अंदर गई और रेड डाली।

डीएसपी चौधरी ने बताया कि होटल संचालक रामावतार मीणा की ओर से बोगस ग्राहक को रुपयों के बदले महिलाएं उपलब्ध कराने का ऑफर मिला था।जिसके बाद बोगस ग्राहक से इशारा मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए होटल संचालक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि तीनों महिलाओं का हाल पता चित्तौड़गढ़ जिले का ही है। एक महिला आकोला हाल गंगरार, दूसरी महिला बड़ीसादड़ी हाल चित्तौड़ शहर और तीसरी महिला भीलवाड़ा हाल राम देव जी का चंदेरिया की रहने वाली है।

बता दे कि होटल संचालक रामावतार मीणा रिटायर्ड रेलवे अधिकारी है। रेलवे में वे CHO की पोस्ट पर थे और सात साल पहले ही रिटायर्ड हो चुके हैं। उनके होटल के ग्राउंड फ्लोर पर एक किराने की दुकान संचालित है। जबकि फर्स्ट फ्लोर पर होटल है, जहां देह व्यापार किया जा रहा था। होटल का नाम भी नहीं है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि यह काम लगभग 3 सालों से किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने फिलहाल पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal