geetanjali-udaipurtimes

अवैध बजरी खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई

3 डम्पर और 2 ट्रैक्टर जब्त

 | 

उदयपुर 24 जुलाई 2025।  ज़िले में अवैध बजरी के खनन और परिवहन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 डम्पर और 2 ट्रैक्टर जब्त किए हैं। इस दौरान बजरी की एस्कॉर्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक वृत गिर्वा सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई 24 जुलाई 2025 की अल सुबह की गई। कार्रवाई के लिए त्रिलोकनाथ, करण सिंह, मनोहर सिंह, श्रवण कुमार, प्रकाश, संजय कुमार, मनीष, दिनेश, सुरेंद्र सिंह, अजयराज सिंह और अंकितराज सिंह सहित कुराबड़ पुलिस थाना के जाब्ते के साथ संयुक्त टीम रवाना हुई।

पुलिस टीम ने रतनपुरा, भीण्डर रोड और शीशवी क्षेत्र में नाकाबंदी की। इस दौरान बम्बोरा की तरफ से आ रहे बिना नंबर के फार्मट्रैक ट्रैक्टर को पकड़ा गया, जिसका चालक शंकर पुत्र लाला मीणा निवासी कराकला को गिरफ्तार किया गया। वहीं इस ट्रैक्टर की एस्कॉर्ट कर रहे शिवदास पुत्र हेमंतदास वैष्णव निवासी लग को भी गिरफ्तार किया गया। मोटरसाइकिल सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गई।

इसके अतिरिक्त महेंद्र प्रताप सिंह उर्फ माईकल पुत्र जयसिंह राजपूत निवासी बम्बोरा, जो कि ट्रैक्टर की एस्कॉर्ट कर रहा था, मौके से भाग गया, जिसे प्रकरण में नामजद किया गया।

इसी प्रकार बिना नंबर का आईसर ट्रैक्टर जब्त किया गया, जिसका चालक हीरालाल पुत्र रूपा मीणा निवासी कराकला को गिरफ्तार किया गया। उक्त ट्रैक्टर का स्वामी भी महेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ माईकल ही निकला।

भीण्डर रोड पर एक और डम्पर RJ 27 GC 8262 को अवैध बजरी सहित जब्त किया गया। उसका चालक गणेशलाल पुत्र लैलापत गर्ग निवासी गाडरीयावास थाना भीण्डर को गिरफ्तार किया गया।

भीण्डर चौराहे पर एक बिना नंबर के डम्पर को भी पकड़ा गया, जिसका चालक धूले सिंह पुत्र बसंत सिंह राजपूत निवासी कूतवास को गिरफ्तार किया गया।

शीशवी रोड पर एक और बिना नंबर का डम्पर अवैध बजरी सहित पकड़ा गया, जिसे दिनेश पुत्र मिश्रीलाल राव निवासी परमदा चला रहा था। उसे भी गिरफ्तार किया गया।

उक्त सभी ट्रैक्टर और डम्पर के मालिकों को भी मामले में नामजद किया गया है। पुलिस थाना कुराबड़ पर राजस्थान माइनिंग एंड मिनरल्स अधिनियम के तहत कुल 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal