geetanjali-udaipurtimes

अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण की रोकथाम के लिए कार्यवाही जारी

4 जेसीबी जब्त कर 513936 की पेनल्टी लगाई

 | 

उदयपुर 22 जनवरी 2024। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है।

खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल व पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के निर्देशों की पालना में एसआईटी टीम ने रविवार को कार्यवाही करते हुए बडगांव तहसील के छोटी सेर, कैलाशपुरी व एकलिंगजी तहसील में पहाड़ी क्षेत्र के अवैध खनन करती 4 जेसीबी जब्त कर पुलिस थाना सुखेर को सुपुर्द की और 5 लाख 13 हजार 936 रूपए की पेनल्टी लगाई गई।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal