उदयपुर, 18 अप्रेल 2020। जिला कलक्टर श्रीमती आनन्दी के निर्देशानुसार लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी रोकने के लिए रसद विभाग की ओर से शनिवार को शहर में विभिन्न स्थानों पर कुल 6 किराणा-जनरल स्टोरों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान मैसर्स महावीर जनरल स्टोर, लखारा चौक द्वारा उपभोक्ताओं को सामग्री खरीद के बिल नहीं दिये जाने से वाणिज्य कर विभाग उदयपुर द्वारा प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
इस जांच दल में संभागीय उप संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़, वाणिज्य कर सहायक आयुक्त श्याम प्रताप सिंह, प्रवर्तन अधिकारी प्रद्युम्न सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल भारद्वाज व प्रवर्तन निरीक्षक पिंकी भाटी शामिल थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal