कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही


कोरोना प्रोटोकॉल की उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही

निरीक्षण के दौरान लकड़वास में 6 दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की गई

 
violation of covid protocol

टीम ने गिर्वा के ग्राम काया, बारापाल बम्बोरा में निरीक्षण कर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया।

उदयपुर, 6 मई 2021। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में गठित टीम द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने एवं लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही जारी है।

इसी क्रम में गुरुवार को तहसीलदार गिर्वा युवराज कौशिक व उनकी टीम ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करते हुए कार्यव्वाही की गई। टीम द्वारा निरीक्षण करने पर लकड़वास क्षेत्र में अनुमति नहीं होने के बावजूद ज्वेलर्स की दुकान खुली मिली। वहीं लोग बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के धड़ल्ले से दुकानदारी कर रहे थे। इस पर टीम नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दुकान को सीज करते हुए जुर्माना लगाया गया। 

निरीक्षण के दौरान लकड़वास में 6 दुकानों को सीज करने की कार्यवाही की गई। साथ ही टीम ने गिर्वा के ग्राम काया, बारापाल बम्बोरा में निरीक्षण कर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal