पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाया


पत्नी से विवाद के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

गढ़ी थाना क्षेत्र के कोहला वाटा गांव में घरेलू विवाद के बाद युवक ने गुस्से में जहरीला पदार्थ खा लिया, हालत गंभीर — एमजी अस्पताल में इलाज जारी.
 
Banswara: Man in Critical Condition After Consuming Poison Following Domestic Dispute

बासंवाड़ा, 20 अक्टूबर 2025 - ज़िले के गढ़ी थानाक्षेत्र में एक युवक ने पत्नी से झगडे के बाद विषाक्त वस्तु खा ली  जिसे तुरंत इलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। 

घटना रविवार रात को हुई जो की पति पत्नी के बीच एक मामूली से विवाद से शुरू हु और इतना बढ़ गई की पति ने गुस्से में पहले टॉप विषाक्त वस्तु खाई और फिर लटकने का प्रयास भी किया। 

दरअसल घटना कोहाला वाटा गांव के रहने वाले अशोक कुमार के घर में हुई। 

 रविवार रात को अशोक और उसकी पत्नी के बीच घरेलु बात पर विवाद हो गया जो की इतना बड़ गया की अशोक ने गुस्से में विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया और फिर छत से लटक ने की कोशिश भी की। घटना की जानकारी जब अशोक के परिजनों को मिली तो वो उसके घर [पहुंचे जहां  से वो उसे एक निजी वहां से एम् जी हॉस्पिटल इलाज के लिए लेकर गए।  

रविवार रात से ही पीड़ित अशोक की हालत गंभीर बानी हुई है और उसका इलाज जारी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags