चित्तौड़गढ़ 27 अक्टूबर 2025। उदयपुर कोटा फोरलेन पर सेमलपुरा के पास स्थित होटल पर 1 जून को अजयराज सिंह पर हुई फायरिंग से मौत के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफतार किया है। मामले में अब तक 19 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में 1 जुन की रात्रि में सेमलपुरा चौराहे पर होटल की छत पर बेठे अजयराज सिंह निवासी मोड जी का मिन्नाणा व उसके साथी होटल पर खाना खा रहे थे, तब मनोज चौधरी ने रेकी कर अजयराज सिंह झाला की लोकेशन देकर ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह निवासी डेट व उसके साथियो को होटल पर बुलाया, ईश्वर सिंह ने अपने 15 साथियो के साथ कुल 3 गाडियो में होटल पर पहुंचकर अजयराज सिंह व उसके साथियो पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए अजयराज सिंह की हत्या कर दी गई तथा हत्या के पश्चात अजयराज सिंह की डस्टर व बोलेनो गाडी में तोडफोड कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
इस प्रकरण में ओमप्रकाश शर्मा द्वारा प्रस्तुत रिर्पोट पर पुलिस थाना कोतवाली चित्तौड़गढ़ पर प्रकरण दर्ज कर घटना कारित करने वाले मुल्जिमानो को दस्तयाब करने हेतु जिला पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई थी। एएसपी सरिता सिंह निर्देशन व विनय चौधरी के सुपरविजन में थानाधिकारी तुलसीराम, की टीम द्वारा घटना में मुख्य अभियुक्त ईश्वर सिंह उर्फ हरिओम सिंह पिता अक्षय सिंह चौहान निवासी डेट थाना गंगरार जिला चित्तौडगढ़ व राजपाल सिंह पिता दलपत सिंह निवासी भैरु सिंह जी का चौकियां की तलाश करते हुवे उदयपुर पहुंच कर उदयपुर में हिरण मगरी स्थित सेक्टर नंबर 4 मनवाखेडा रोड के पास, एक्मे पैराडाईज सेकण्ड रेजिडेन्सी फलेट के सामने से मुख्य अभियुक्त ईश्वर सिंह को दस्तयाब किया गया। तत्पश्चात अभियुक्त ईश्वर सिंह की सुचना पर डीवाईएसपी विनय चौधरी की टीम द्वारा वांछित अभियुक्त राजपाल सिंह को गांव चौकिया से दस्तयाब किया गया।
उपरोक्त दोनो मुल्जिम बहुत शातिर अपराधी है ईश्वर सिंह पुलिस थाना गंगरार का हिस्ट्रीशीटर भी है। उक्त दोनो अभियुक्त पर 5 हजार रुपये का ईनाम भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा घोषित किया गया था। उपरोक्त दोनो मुल्जिमानो को गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयुक्त वाहन व हथियार बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। प्रकरण में अब तक कुल 19 आरोपीयों को गिरफतार किया जा चुका है।
पुलिस टीम कोतवाली चित्तौड़गढ़- पुलिस निरीक्षक तुलसीराम, कानि.सुनिल कुमार, राजेश कुमार, प्रहलाद कुमार, हरिराम, राजकुमार, संजयकुमार, नरेन्द्र सिंह, विनोद कुमार, पुलिस टीम सदर चित्तौड़गढ़ - पुलिस निरीक्षक निरंजन प्रताप सिंह, एएसआई हिरालाल, मुरलीदास, हैडकानि. सुरेन्द्र सिंह, कानि. डुगरसिंह, पृथ्वीपाल सिंह, हरफुल मीणा , हेमव्रतसिंह, भुपराम विश्नोई, भजन लाल, बलवत सिह ,गजेन्द्र सिंह, गुरप्रित सिंह, साईबर सेल टीम-हडकानि.राजकुमार कानि. रामावतार
राजपाल सिंह को डिटेन करने में विशेष भूमिका-एएसआई प्रवीण सिंह वृत्त कार्यालय चित्तौड़गढ़, कानि.छोटू राम
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal