ज़िंदा नवजात मिटटी में दफन मिला

ज़िंदा नवजात मिटटी में दफन मिला

इंसानियत शर्मसार पत्थर दिल हुआ इंसान 
 
baby

उदयपुर के घासा थाना इलाके में दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है।  अगर इंसान के अंदर इंसानियत हो तो यह दर्दनाक मंजर देख कर रूह काँप जाये। यही मंज़र देखा गया जब विरधोलिया गाँव में मिटटी के अंदर दबा मासूम मिल तो खबर फ़ैल गयी। नवजात सिर्फ एक दिन का था यहाँ तक की उनकी नाल तक नहीं कटी हुई थी और किसी ने उसे तालाब के पास फेक दिया।  

मंगलवार सुबह जब क्षेत्र वासी तालाब की और आने लगे तभी मिटटी में धंसे दिखाई दिए।  आसपास के लोगो ने बच्चे को मिटटी से निकल कर नवजात के शरीर से मिटटी निकल उसे साफ़ किया।  इस खबर के बाद ग्राम पंचायत के सरपंच रूपलाल गमेती ने घासा थाना में सींचना दी।  

सुचना के मिलते ही मौके पर घासा थानाधिकारी फेली राम मीणा और तहसीलदार रतन लाल कुमावत पहुंचे।  उनके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी थी जो की नवजात शिशु को खेमली चिकित्सालय लेकर गए और वहां से एमबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।  जानकारी के मुताबिक नवजात स्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है।  वही दूसरी और पुलिस नवजात के माता पिता की तलाश की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal