अंबामाता थाना पुलिस ने 45 लोगों को गिरफ्तार किया


अंबामाता थाना पुलिस ने  45 लोगों को गिरफ्तार किया

4 इनामी आरोपी, 11 स्थाई वारंटी,  22 गिरफ्तारी वारंटी, देर रात झील किनारे रानी रोड पर हुड़दंग मचाने के आरोप में 8 युवको को किया गिरफ्तार 

 
ambamata police station

उदयपुर 7 फरवरी 2024। शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने मंगलवार को विशेष अभियान के तहत चार इनामी आरोपी, 11 स्थाई वारंटी,  22 गिरफ्तारी वारंटी, देर रात झील किनारे रानी रोड पर हुड़दंग मचाने के आरोप में 8 युवको सहित कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया है।

अंबामाता थाना अधिकारी डॉक्टर हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मंगलवार को एसपी उदयपुर भवन भूषण यादव के निर्देशन के अनुसार आरोपी और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। राजपुरोहित ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए अंबामाता थाना पुलिस की विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर अपराधिक प्रवृत्ति और अलग-अलग अपराधों में लिप्त कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया।

राजपुरोहित ने बताया कि कार्यवाही मे 4 ईनामी आरोपी (1) दिनेश उर्फ भैयु पिता सोहन लाल गमेती निवासी एकलव्य कालोनी उदयपुर (2) गोपाल उर्फ कालु पिता हजारी लाल निवासी भील मगरी चमारो का मौहल्ला जल चक्की कांकरोली जिला राजसमंद (3) मुकेश गमेती पिता सुरेश गमेती निवासी एकलव्य कालोनी उदयपुर ( 4 ) मोईन उर्फ दुर्री पिता युनुस खान पठान उम्र 20 साल निवासी गांधीनगर ओड बस्ती उदयपुर को गिरफ्तार किया गया इन चारो आरोपियों पर एसपी उदयपुर द्वारा अलग -अलग 1000-1000 रूपए का ईनाम घोषित हो रखा है।

इसके अलावा कुल 11 स्थाई वारण्टी (1)  दौलतराम पिता अम्बालाल गमेती निवासी पुला (2)  दुर्गेश पिता मोतीलाल डांगी, उम्र 36 निवासी पुला (3)  रमाकान्त पिता गणेशलाल पालीवाल, उम्र 43 साल निवासी चान्दपोल (4) सलीम शाह पिता सरदार शाह निवासी मल्लातलाई-दो वारण्ट (5) रूची चौहान पत्नी राकेश चौहान, उम्र 40 साल निवासी ए ब्लोक सज्जननगर थाना खैरवाडा (6) फिरोज उर्फ बाबु पिता इस्तीयाक निवासी अम्बावगढ कच्ची बस्ती (7) बलवंत सिंह पिता बाबुलाल निवासी बी ब्लोक सज्जनगढ (8) मनोज पिता नगेन्द्र नागोरी निवासी फलासिया (9) जय पिता बाबुलाल मीणा निवासी वाघपुरा झाडोल (9) राजीव सोनी पिता विजय सोनी निवासी जेठीयो की बाडी को गिरफ्तार किया गया। 

इसी प्रकार  22 गिरफ्तारी वारण्टीयो (1) मोहम्मद इलियास पिता मोहम्मद युनुस छीपा निवासी चरक होस्टल के पीछे छीपा कॉलोनी उदयपुर (2) मुकेश पिता शान्तीलाल मीणा निवासी भीलुराणा कोलोनी (3) राजेश पिता मोहनलाल चौहान उम्र 54 वर्ष निवासी मकान नं 59 न्यु फतहपुरा (4) लक्ष्मण दास पिता  मोहन दास निवासी धोली खेडा हाल सादडी थाना देलवाड़ा  जिला राजसमन्द (5) नरेन्द्र उर्फ नरेश पिता शंकर निवासी भीलूराणा कोलोनी (6) गोपाल खारोल पिता भैरूलाल उम्र 29 निवासी फतहपुरा (7) राकेश देवपुरा पिता नगजीराम, उम्र 51 साल निवासी सहेलीनगर- दो वारण्ट (8) गौतम पिता हमेरलाल मीणा, उम्र 27 साल निवासी भीलुराणा कोलोनी (9) सुनिल पिता हमेरलाल मीणा, उम्र 30 साल निवासी भीलुराणा कोलोनी दो वारण्ट (10) गणेशलाल पिता जयशंकर, उम्र 48 साल निवासी सज्जनगढ़ रोड आजाद नगर (11) खेलेन्द्र मेघवाल पिता प्रकाश उम्र 40 साल निवासी नई पुलिया अम्बावगढ (12)  मीनु पत्नी राजेश चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी मकान नं 59 न्यु फतहपुरा (13) जैबानिशा पत्नी शाहिद हुसैन निवासी राम मनोहर लोहिया नगर पानी की टंकी सज्जन नगर (14) साईन बानो पत्नी आफताब शेख निवासी राम मनोहर लोहिया नगर पानी की टंकी सज्जन नगर (15) हिना खान पत्नी अशरफ खान निवासी 556 राम मनोहर लोहिया नगर पानी की टंकी सज्जन नगर (16) मोहम्मद ईशाक निवासी बीड़ा खांजीपीर (17) शान्ताबाई पत्नी स्व.पप्पुनाथ कालबेलीया निवासी कालबेलीया कोलोनी रामपुरा (18) संजय पिता बाबुलाल मीणा निवासी वाघपुरा झाडोल (19) भरत कुमार पिता नाथुलाल गमार निवासी कातर सरकारी स्कुल के पास आमलिया फलासिया (20) मोहम्मद इब्राहिम पिता मो. अजीज निवासी राम मनोहर लोहीया नगर को गिरफ्तार किया गया।

इसके अलावा कल रात मे झील किनारे रानी रोड पास झुण्ड बनाकर हो-हल्ला कर आने जाने वाले राहगीरो को परेशान करने वाले एवं शान्तिभंग करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए युवको को शान्तिभंग के आरोप में गिरफतार किया जो निम्नाकिंत है (1) चेतन पिता हरका राम जाट उम्र 21 वर्ष शिव बाडमेर (2) परिक्षित पिता सुरदलाल पाटीदार उम्र 21 वर्ष निवासी गलियाकोट डूँगरपुर (3) अभिषेक पिता बुधराम सिहाग उम्र 21 वर्ष निवासी पुरानी आबादी श्रीगंगानगर (4) लोकेश पिता खेमराज धाकड उम्र 19 वर्ष निवासी निम्बाहेडा चित्तोडगढ (5) कृष्ण कुमार पिता लुभाराम जाट उम्र 22 वर्ष निवासी बलदेव नगर बाडमेर (6) प्रवीण पिता देवीलाल हरीजन, उम्र 35 साल निवासी ओड बस्ती सज्जननगर (7) अजमल पिता समीरूदीन, उम्र 42 निवासी किशनगंज बिहार हाल फतहपुरा (8) दिनेश टांक पिता गौरीलाल टांक उम्र- 35 साल निवासी नीमचमाता स्कीम देवाली को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि फतहसागर पाल, नीमचमाता पहाडी, रानीरोड तथा झीलो के आसपास के क्षेत्रो पर तेज गति से वाहन चला स्टंट करने, पटाखे फोडने तथा इन स्थानो पर बेठकर शराब पीने व ऐसा कोई कृत्य करते हुए जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पडे, करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी, विगत दिनो मे भी ऐसे तत्वो पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal