अंबामाता थाना में फरियादी के साथ बदसुलूकी और मारपीट का आरोप
आरोपी पुलिसकर्मी लाइन हाज़िर
उदयपुर 15 जनवरी 2026। शहर के अंबामाता थाने से सामने आया मामला पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है। जानकारी के अनुसार, एक युवक अपनी दो दुधारू गायों की चोरी की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा था। आरोप है कि शिकायत सुनने के बजाय थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की और मारपीट की। इस दौरान पुलिसकर्मी सुरेश विश्नोई द्वारा भगवान को लेकर आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का भी आरोप लगाया गया है।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचने का आरोप लगते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। समाज के लोग और जनप्रतिनिधि अंबामाता थाने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। लोगों का कहना है कि यदि वीडियो सामने नहीं आता, तो संभवतः यह मामला दबा दिया जाता।
बढ़ते दबाव और विरोध को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरेश विश्नोई को लाइन हाजिर कर दिया है। हालांकि स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यह केवल औपचारिक कार्रवाई है। अब मांग की जा रही है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो, दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाए तथा पुलिस व्यवस्था में जवाबदेही तय की जाए।
#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #PoliceNews #Ambamata #PoliceAccountability #PoliceMisconduct
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
