मोबाइल तोड़ने से खफा होकर नाबालिग ने की हत्या


मोबाइल तोड़ने से खफा होकर नाबालिग ने की हत्या

कल MLSU के स्विमिंग पूल में मिली थी युवक की लाश

 
murder

मोबाइल तोड़ने और मारपीट से नाराज़ होकर सिर पर दे मारी बियर की बोतल

उदयपुर 27 अगस्त 2021। कल शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र स्थित मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के खँडहर पड़े स्विमिंग पूल में एक युवक की लाश बरामद की गई थी।  जिसकी हत्या का अंदेशा जताया जा रहा था। प्रतापनगर थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में एक नाबालिग (बाल अपचारी) को डिटेन किया है। 

कल मृतक युवक भंवर लाल पुत्र झालचंद्र उर्फ़ झाला निवासी झांझर की पाल ओगणा की लाश मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के खंडहर पड़े स्विमिंग पूल पर पाई गई थी। युवक की हत्या सिर में बियर की बोतल मारने से की गई थी। वहीँ घटनास्थल पर संघर्ष के निशान भी पाए गए थे। 

पुलिस ने बताया की उक्त मामले में डिटेन किये गए बाल अपचारी से पूछताछ में सामने आया की मृतक और अपचारी आपस में दोस्त थे। दोनों अक्सर साथ बैठकर शराबनोशी किया करते थे। 4-5 दिन पहले भी मृतक भंवर लाल और अपचारी ने शराब पार्टी की थी। शराब के नशे में भंवर लाल ने अपचारी का नया मोबाइल तोड़ दिया तथा अपचारी से मारपीट भी की थी। इसी बात से खफा होकर अपचारी ने खफा होकर सबक सिखाने के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal