उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उदयपुर की ओर से दिनांक 25/11/2024 को कार्यालय आदेश से उदयपुर जिले के समस्त थानो द्वारा गिरफ़्तारी पुर्व एवं गिरफ़्तारी पश्चात् बेल रिमाण्ड के दौरान निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में पत्र जारी किया गया है।
साथ ही कार्यपालक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गिरफ्तार कर पेश किये जा रहे अभियुक्तों के संबंध में निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में पत्र जारी कर समस्त थानो में चस्पा करवाये है जो कि अधिवक्ता हितो एवं विधि व्यवसाय के विपरित है, जिसके सम्बन्ध में बार एसोसिएशन उदयपुर के सदस्य अधिवक्ताओं द्वारा भारी विरोध दर्ज किया जा रहा है।
इस संबंध मे अधिवक्ताओं द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के जरीये बार एसोसिएशन को शिकायत दी गई है उक्त शिकायतों के संबंध में बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा कल मुख्य न्यायाधिपति व सरक्षक न्यायाधिपति एवं जिला न्यायाधीश महोदय को पत्र लिखकर उक्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर कार्यालय आदेश का विरोध दर्ज करवाया है।
बार एसोसिएशन उदयपुर के अधिवक्ता उक्त प्रक्रिया से आहत है तथा साथ ही बार एसोसिएशन उदयपुर के समस्त अधिवक्ताओं ने मिलकर प्रदर्शन किया और कोर्ट चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर सरकार को चेतावनी दी है कि जल्दी अपने उक्त आदेश को वापस लेवे अन्यथा अधिवक्ता उक्त आंदोलन को जारी रखेंगे साथ ही होने वाले राष्ट्रीय व राज्य लोक अदालत का भी बहिष्कार करेंगे।
आदेश से न्यायालय में कार्यरत अधिवक्ताओं के ऊपर कुठाराघात है साथ ही अपराधियों को पूरी छूट दी है कि अपराधी कोई भी अपराध करेगा तो उसकी पैरवी सरकार फ्री में करेगी जिससे अपराध को ही बढ़ावा मिलेगा। सरकार अपराध को ना बढ़ाते हुए पीड़ितों की पैरवी करें ना कि अपराधियों की। उक्त प्रदर्शन में बार एसोसिएशन उदयपुर के समस्त अधिवक्ताओं ने सहयोग किया ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal